IND vs ENG: भारत से डर गया है इंग्‍लैंड! सेमीफाइनल से पहले रोहित एंड कंपनी पर इंग्लिश कोच का बड़ा बयान

IND vs ENG: भारत से डर गया है इंग्‍लैंड! सेमीफाइनल से पहले रोहित एंड कंपनी पर इंग्लिश कोच का बड़ा बयान
सेमीफाइनल से पहले प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों के कप्‍तान

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच गयाना में सेमीफाइनल

IND vs ENG: डिफरेंट टीम इंडिया से डरा इंग्‍लैंड

भारत  और इंग्‍लैंड के बीच 27 जून को टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल के लिए टक्‍कर होगी. दोनों के बीच गयाना में सेमीफाइनल मुकाबला होगा, मगर इस मैच से पहले इंग्‍लैंड भारत से डर गया है. सेमीफाइनल से पहले इंग्लिश हेड कोच मैथ्‍यू मॉट ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है और उनका मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से टकराने वाली टीम से बिल्‍कुल है.

साल 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और फिर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस एडिशन में टीम इंडिया अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. इस बात को इंग्लिश कोच ने भी माना. सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मैथ्‍यू मॉट ने माना कि मौजूदा टीम इंडिया पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप वाली टीम से बहुत ही अलग है. 

इंग्‍लैंड ने लिया था बड़ा रिस्‍क

 

टीम इंडिया पर दबाव डालने की कोशिश

 

इंग्लिश कोच ने कहा कि वो भारतीय टीम पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे. दोनों के पास जबरदस्‍त स्पिन बॉलिंग और बैटिंग लाइन अप है. उन्‍होंने माना है कि इंग्‍लैंड इस वर्ल्‍ड कप में अपना बेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेल रहा है. बल्‍लेबाजों से जितनी उम्‍मीद थी, वो उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोच ने कहा कि एक समय तो उन्‍हें ऐसा लग रहा था कि वो सुपर 8 भी क्‍वालिफाई नहीं कर पाएंगे, मगर वहां आकर उन्‍हें राहत मिली. 


इंग्लिश कोच का कहना है कि उनका बेस्‍ट अभी आना बाकी है और टीम इंडिया काफी मजबूत और विश्‍वास में है. टीम इंडिया के नॉकआउट रिकॉर्ड पर इंग्लिश कोच से कहा-

 

ये हकीकत है कि भारतीय टीम नॉकआउट मैच नहीं जीतती, आप इसे कमजोरी उनकी कमजोरी मान सकते हैं, मगर चारों टीमें सोचेंगी कि हम वर्ल्‍ड कप जीत सकते हैं.

 

कोच ने कहा कि भारत का नॉकआउट में भले ही रिकॉर्ड अच्‍छा ना हो, मगर उन्‍हें हल्‍के में नहीं ले सकते.
 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका को किस्‍मत ने बचाया, सेमीफाइनल में जीत के बाद कप्‍तान मार्करम का खुलासा, कहा-डरने की बात...

T20 World Cup 2024: पहली बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, शम्‍सी-यानसन ने खत्‍म किया अफगानिस्‍तान का सफर

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका का इंतजार खत्‍म, T20 World Cup के फाइनल में पहली बार बनाई जगह, जानें 17 साल और 9 एडिशन में कैसा रहा उनका सफर