India vs England, 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रन से हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर डाली. विशाखापत्तनम में दो फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने झाड़ू यानि स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का जमकर अभ्यास किया. इन्हीं शॉट्स के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का सामना किया था. अब इसी चाल के तहत भारतीय बल्लेबाज भी इंग्लैंड को जवाब देना चाहते हैं.
शुभमन गिल ने लगाए स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स
विशाखापत्तनम के मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने पांच मैचों की सीरीज के हैदराबाद में खेले गए शुरुआती टेस्ट में स्वीप शॉट का सहारा नहीं लिया था. दोपहर में टीम के शुरुआती नेट सेशन में लय तलाश रहे शुभमन गिल को स्वीप और रिवर्स स्वीप दोनों का अभ्यास करते देखा गया. गिल ऐसे खिलाड़ी है जिसके पास लगभग सभी शॉट्स हैं लेकिन सीरीज के शुरुआती मैच में जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक होने पर उनकी आलोचना की गई.
विक्रम राठौड़ ने क्या कहा ?
टीम के बल्लेबाजी को कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी ताकत के अनुसार खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, "यह (स्वीप और रिवर्स स्वीप) ऐसी चीज नहीं है जिसे आप आजमा सकते हैं. आपको इसका अभ्यास करने की जरूरत है. आपके पास अधिक शॉट हैं तो वह फायदेमंद है. हम पारंपरिक तरीके से खेलते हैं. हमारी ताकत सीधे बल्ले से खेलना और अपने पैरों का उपयोग करना है. हमें इसे अच्छी तरह से करने की जरूरत है."
ये भी पढ़ें :-
(इनपुट - भाषा)