IND vs BAN : पहले ठोके 86 रन फिर जमाइमा ने 3 रन देकर चटकाए 4 विकेट, 120 पर सिमटी बांग्लादेश, महिला टीम इंडिया ने 108 रनों से जीता मैच

IND vs BAN : पहले ठोके 86 रन फिर जमाइमा ने 3 रन देकर चटकाए 4 विकेट, 120 पर सिमटी बांग्लादेश, महिला टीम इंडिया ने 108 रनों से जीता मैच

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप में बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हरा दिया है. बांग्लादेश ने DLS नियम के तहत पहले वनडे पर कब्जा कर लिया था लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला टीम को 108 रन से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 120 रन पर समेट दिया. जिस एक महिला खिलाड़ी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत मिली वो जमाइमा रोड्रिगेज थीं. जमाइमा ने पहले बल्ले से 86 रन ठोके और फिर गेंदबाजी में 3.1 ओवरों में 3 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

 

छा गईं जमाइमा

 

टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मांधना और प्रिया पूनिया आईं.  मांधना जहां एक तरफ संभलकर और विकेट बचाकर खेल रही थी. वहीं दूसरे छोर से प्रिया ने अपना विकेट दे दिया. वो 7 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिका आईं. यास्तिका सेट होने की कोशिश कर रही थीं लेकिन तभी रनआउट के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. भारत ने 40 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे.

 

 

 

हरमन और जमाइमा ने संभाली पारी

 

मांधना को 36 रन पर राबेया खान ने क्लीन बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. लेकिन इसके बाद क्रीज पर कप्तान हरमन और जमाइमा पूरी तरह सेट हो गईं. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 141 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन इस बीच 37वें ओवर में हरमन रिटायर्ड आउट हो गईं. उनकी जगह क्रीज पर हरलीन देओल आईं. हरलीन ने मिलकर टीम के स्कोर को 199 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन वो 25 रन बनाकर आउट हो गईं.

 

रिटार्यड हर्ट हुईं हरमनप्रीत


फिर क्रीज पर हरमनप्रीत कौर आईं और उन्होंने जमाइमा के साथ मिलकर दमदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी.  इस बीच कप्तान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 224 के कुल स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ा. हरमन को 52 के स्कोर पर सुल्ताना खातुन ने आउट किया जबकि 78 गेंद पर ताबड़तोड़ 86 रन ठोक जमाइमा भी चलती बनीं. इन दोनों की बदौलत ही टीम इंडिया पूरे 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब रही.

 

120 रन पर ढेर हो गई बांग्लादेश


बांग्लादेश जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली. शर्मिन अख्तर को दीप्ति शर्मा ने पहला शिकार बनाया. फरगाना हक और रितू मोनी के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. फरगाना ने 47 और रितू ने 27 रन की पारी खेली. इस तरह 35.1 ओवरों में ही पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई. जमाइमा ने 4, देविका वैद्द ने 3, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह के पाले में 1 विकेट गए.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच

'मैं सूर्यकुमार व डिविलियर्स का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहता', पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने क्यों कहा ऐसा ?