भारत ने एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप 2023 (ACC Women's Emerging Teams Cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है. यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जा रहा है और टीम इंडिया (Indian Women's Cricket Team) ने पहली ही कोशिश में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. जूनियर एशिया कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम श्वेता सहरावत की कप्तानी में खेल रही है. भारत केवल एक मैच जीतकर फाइनल में दाखिल हुआ है. श्रीलंका ए के खिलाफ उसका सेमीफाइनल बारिश के चलते धुल गया. रिजर्व डे भी बारिश ने मैच नहीं होने दिया. मगर ग्रुप स्टेज में बेहतर नेट रन रेट के चलते उसे फाइनल का टिकट मिल गया. उसकी खिताबी टक्कर पाकिस्तान या बांग्लादेश से हो सकती है. यह मैच 21 जून को होना है.
जूनियर एशिया कप में शुरुआती मैचों के बाद लगातार बारिश का दखल रहा है. भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, नेपाल, हांग कांग के साथ था. मगर केवल हांग कांग से उसका मैच हो पाया. इसमें उसने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. उसने यह मैच 5.2 ओवर में जीता था. हांग कांग की टीम पहले खेलते हुए 34 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद पाकिस्तान और नेपाल से मैच बारिश से धुल गए.
भारत ने हांग कांग को जिस मैच में हराया था उससे नेट रन रेट 5.425 की रही. टीम इंडिया को इसी का फायदा हुआ. इसी के चलते वह फाइनल में दाखिल हो गई. श्रीलंकाई टीम ने भी एक मैच जीता था लेकिन उसकी नेट रन रेट केवल 0.090 की थी जिससे वह पिछड़ गया.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, नजम सेठी नहीं रहना चाहते बॉस, बोले- फसाद की जड़...
3.4 ओवर, 9 रन और 4 विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर ने दिखाई जादूगरी, विरोधी टीम को 59 रन पर समेट लूटी महफिल
18 साल के खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को धोया, 13 छक्कों से ठोका विस्फोटक शतक, फिर आखिरी ओवर में 6 रन बचाकर दिलाई जीत