IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का क्या है शेड्यूल और स्क्वॉड, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live मैच व Online Streaming

 IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का क्या है शेड्यूल और स्क्वॉड, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live मैच व Online Streaming

Story Highlights:

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी तीन वनडे मैचों की सीरीज22 सितंबर से होगा सीरीज का आगाज इस चैनल पर लाइव टेलकॉस्ट होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक नहीं बल्कि दो वनडे टीम इंडिया का ऐलान किया गया. पहले दो वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आई. जबकि तीसरे वनडे मुकाबले के लिए 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस सीरीज में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में आर. अश्विन की वापसी हुई है. जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए बड़ा मौक़ा दिया गया है. ऐसे में अब टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आने के बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच कब, कहां और किस चैनल पर Live Telecast होंगे. जबकि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Online Streaming) किस एप पर होगी.

इस चैनल पर आएंगे मैच 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 22 सितंबर से मोहाली में होगा. इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा वनडे मैच इंदौर में और तीसरे वनडे मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. ये सभी मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे. इनका लाइव टेलीकॉस्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. जबकि सभी मैचों को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी.

भारत के पास नंबर वन बनने का मौका 


भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नंबर वन बनने का बड़ा मौक़ा है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीत 2-1 से जीत हासिल करती है तो आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन स्थान पर आ जाएगी. जिस पर अभी पाकिस्तान का कब्जा है. ऐसे में रोहित शर्मा की टीम इंडिया के सामने नंबर वन टीम के तौर पर वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करने का मौका होगा.

 

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :-    रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शमी और सिराज.

 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड :- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, शॉन एबट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.

 

भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल (India vs Australia ODI Series Schedule) :-

 

पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे-24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे - 27 सितंबर, राजकोट 
(सभी मैच डे-नाइट, दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे)

 

ये भी पढ़ें :- 
बड़ी खबर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे के लिए केएल राहुल बने कप्तान, तीसरे मैच में वापसी करेंगे रोहित-विराट, जानिए टीम इंडिया की पूरी स्क्वॉड

World Cup 2023 वाली टीम इंडिया से ये खिलाड़ी होगा बाहर! गौतम गंभीर ने बताया नाम और वजह