Ind vs Eng, Rajkot test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट टेस्ट में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले का आज तीसरा दिन है. मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधी, जिन्होंने बीते दिनों दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो भारत के पूर्व ओपनर अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. बीते मंगलवार को दत्ताजीराव का निधन हो गया था. वो 95 साल के थे.
दत्ताजीराव ने 1952 से 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 1959 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में डेब्यू करने वाले दत्ताजीराव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ था. 11 टेस्ट में उनके नाम 350 रन थे. वहीं उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 5788 रन थे.
ये भी पढ़ें: