World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच हुआ रद्द, गुवाहाटी में बारिश ने बिगाड़ा पूरा खेल

World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच हुआ रद्द, गुवाहाटी में बारिश ने बिगाड़ा पूरा खेल
गुवाहाटी का क्रिकेट मैदान

Highlights:

भारत-इंग्लैंड का मैच बारिश से धुलातेज बारिश के चलते नहीं शुरू हो सका मैचटॉस के बाद गुवाहाटी में आई तेज बारिश

भारत और इंग्लैंड (India vs England Warm up Match Called off) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वार्मअप मैच गुवाहाटी में तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. अंपायर ने शाम को निरीक्षण किया और इसके बाद को मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अभियान में अपनी तैयारी का पहले वार्मअप मैच के जरिए जायजा नहीं ले सकी. अब टीम इंडिया को अगला वार्मअप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन अक्टूबर को खेलना है. 


भारत ने जीता था टॉस 


भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मुकाबला तयसमयानुसार दोपहर के दो बजे से शुरू होना था. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान में आने के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिससे गुवाहाटी के मैदान में सभी फैंस भारत की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर डाला. टॉस के बाद तेज बारिश आई और मैदान के 60 प्रतिशत हिस्से को पूरी तरह से ढक दिया गया था. लेकिन बारिश ने रुकने का नाम ही नहीं लिया.

 

पहले ही होटल चले गए थे खिलाड़ी 


मैच में बारिश के बीच अपडेट आई कि अगर किसी सूरत में शाम को साढ़े सात बजे तक मैच शुरू होता है तो इसे कराया जा सकता है. लेकिन हालात सुधरने की बजाए बिगड़ते चलते गए. जिससे टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच को रद्द करने के से पहले ही मैदान से होटल के लिए रवाना हो गए थे. शाम को पांच बजकर 40 मिनट पर जब अंपायर ने निरीक्षण किया तो बारिश फिर से तेज हो चुकी थी. जिससे ग्राउंड के हालात देखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया. जबकि पूरा दिन स्टैंड्स में इंतजार करने वाले फैन को बिना मैच देखे घर लौटना पड़ा.  

 

ये भी पढ़े :- 

पाकिस्तानी खिलाड़ी के भारत में कदम रखते ही रौंगटे खड़े हो गए, कहा- जब इंडियावाले पाकिस्तान आएंगे तो...
अश्विन के टीम इंडिया में आते ही ऑस्ट्रेलिया में खलबली, 7 महीने पहले मदद करने वाले भारतीय को किया फोन, जानिए फिर क्या हुआ