IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया से आया बुलावा तो खुशी से झूम उठे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, मगर एक खिलाड़ी के ट्वीट पर मच गया बवाल

IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया से आया बुलावा तो खुशी से झूम उठे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स,  मगर एक खिलाड़ी के ट्वीट पर मच गया बवाल
इमाम उल हक (बाएं) ने सरफराज खान (दाएं) को बधाई दी.

Highlights:

Sarfaraz Khan maiden india call up: सरफराज खान का भारतीय टीम में चयन

Sarfaraz Khan maiden india call up: सरफराज के चयन पर पाकिस्‍तान क्रिकेटर्स ने किया रिएक्‍ट

Sarfaraz Khan, India vs England: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का आखिरकार लंबा इंतजार खत्‍म हो गया है. आखिरकार टीम इंडिया से उनका बुलावा आ ही गया. वो घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से लगातार रनों की बारिश कर रहे थे, जिसका इनाम उन्‍हें अब जाकर मिला. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल (KL Rahul) के इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर होने के बाद अजीत अगरकर की चयन समिति ने सरफराज, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को रिप्‍लेसमेंट प्‍लेयर के रूप में टीम में शामिल किया. 

सरफराज को पहली बार टीम की तरफ से बुलावा आया है. उसके चयन को लेकर जितनी खुशी उनके परिवार को है, उतने ही खुश भारतीय खिलाड़ी भी हैं. सूर्यकुमार यादव ने सरफराज को बधाई देते हुए कहा कि उत्‍सव की तैयारी करो. सरफराज के चयन की खबर सुनते ही कई पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स भी खुशी से झूम उठे. उन्‍होंने भारतीय बल्‍लेबाज को बधाई दी. हालांकि एक पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के पोस्‍ट पर बवाल मच गया. 

 

 

 

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स ने दी बधाई

इमाम उल हक, साजिद खान समेत कई पाकिस्‍तानी लोगों ने भारतीय बल्‍लेबाज को बधाई दी. इमाम ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके कहा कि बधाई हो भाई, आपके लिए बहुत खुश हूं. वहीं साजिद ने कहा कि भाई मुबारक हो. सोशल मीडिया पर कई पाकिस्‍तानी फैंस ने सरफराज को बधाई दी. पाकिस्‍तानी फैंस ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं. एक यूजर ने कहा कि वो इसके हकदार थे. 

 

 

 

इमाम के पोस्‍ट पर यूजर्स का बवाल

फैंस इमाम की भी तारीफ कर रहे हैं, मगर उनके पोस्‍ट पर बवाल मचाने वाले यूजर्स भी कम नहीं हैं. पाकिस्‍तानी फैंस ने सरफराज को बधाई देने पर अपने ही स्‍टार खिलाड़ी इमाम को काफी सुना दिया. यूजर्स ने उन्‍हें पर्ची खिलाड़ी तक कह दिया. कुछ ने तो कहा कि वो सरफराज को लेकर पोस्‍ट कर ही क्‍यों रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, केएल राहुल की वापसी पर बड़ी अपडेट

Sarfaraz Khan : स्कूल छोड़ना पड़ा, कोरोनाकाल में खेलने को भटका, विराट ने मुंह फेरा तो सम्मान को ठेस लगी, अब रनों की आंधी लाकर तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा

Sarfaraz Khan : 45 मैच में 14 शतक, 11 फिफ्टी, 70 की औसत... दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आया बैजबॉल का बादशाह, अब कैसे बचेगा इंग्लैंड?