Sarfaraz Khan run out: भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Safaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धमाका कर दिया. ये बल्लेबाज उस वक्त क्रीज पर आया जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 131 रन बना पवेलियन लौट चुके थे और टीम का स्कोर 237 रन था. लेकिन सरफराज ने आते ही चौके और छक्के उड़ाने शुरू कर दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस बल्लेबाज का बाउंसर के साथ स्वागत किया लेकिन सरफराज डटे रहे. इसके बाद हार्टली, मार्क वुडे और जो रूट की गेंद पर सरफराज ने खूब रन बटोरे और 48 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. हालांकि सरफराज को अंत में रनआउट होना पड़ा.
रवींद्र जडेजा के चलते सरफराज ने गंवाया विकेट
सरफराज 66 गेंद पर 62 रन ठोक पूरी तरह सेट हो चुके थे. 99 पर बैटिंग कर रहे रवींद्र जडेजा ने तभी सिंगल लेने की कोशिश की और सरफराज क्रीज से बाहर निकल गए. ऐसे में दोनों के बीच हुए कंफ्यूजन के चलते एंडरसन के ओवर में वूड ने सीधे विकेट पर थ्रो दे मारा और सरफराज 62 रन बनाकर आउट हो गए. आउट होने के बाद वो बेहद उदास नजर आए. और इसे देख स्टैंड्स में बैठे उनके पिता, पत्नी और फैंस भी बेहद उदास हो गए.
बता दें कि सरफराज सालों से मेहनत करते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें लेजेंड्री अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दिया. इस दौरान उनके पिता और उनकी पत्नी भी मैदान पर मौजूद थीं. दोनों वो पल देख रहे थे जब सरफराज को टेस्ट कैप मिली. ऐसे में पिता की आंखों से आंसू नहीं रुके. पिता ने बेटे के टेस्ट कैप को चूमा और उन्हें ढेर सारी बधाई दी.
ये भी पढ़ें: