Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर मंडराया बड़ा खतरा, फैंस को लग सकता है चूना

Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर मंडराया बड़ा खतरा, फैंस को लग सकता है चूना

पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान मुल्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का धमाकेदार आगाज किया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 151 रनों की पारी खेलकर तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. बाबर आजम अब एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक 151 रनों की पारी खेलने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की 136 रनों की पारी को पछाड़ डाला. इस तरह बाबर आजम की फॉर्म के बाद अब फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेले जाने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब इस मैच पर एक बड़ा संकट मंडराता नजर आ रहा है.

फैंस के लिए बुरी खबर!


दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में दो सितंबर को खेला जाना है. जिसमें आसमानी आफत ना सिर्फ फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. बल्कि जिन फैंस ने इस मैच को स्टेडियम से देखने के लिए टिकट खरीद रखा है. उनको चूना भी लग सकता है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच वाले दिन श्रीलंका के कैंडी का मौसम काफी गड़बड़ नजर आ रहा है.

भयंकर बारिश के आसार 


मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका के कैंडी में दो सितंबर को भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन 90 प्रतिशत बारिश की आशंका है. जिससे कैंडी में 102.55 mm बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद हालांकि अगले 10 दिन उतनी अधिक बारिश नजर नहीं आ रही है. जितनी भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन नजर आ रही है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam : 151 रनों की पारी से मुल्तान में सुल्तान बनें बाबर आजम, विराट कोहली को पछाड़ बरसाए ये रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज