एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है. जिसके पहले मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से हुआ. लेकिन एशिया कप 2023 के दौरान फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. जिससे पहले भारत के ही ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. टीम इंडिया के मुकाबले अश्विन ने पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 की सबसे खतरनाक टीम बता डाला है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को जीत का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर दमदार बल्लेबाजी करते रहे तो फिर एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सबसे खतरनाक साबित होगी.
पाकिस्तान की टीम में गहराई
हालांकि आंकड़ों पर गौर करें तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने पिछले तीनों वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके बावजूद अश्विन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम में गहराई अधिक है. अश्विन ने पाकिस्तान को लेकर आगे कहा कि पाकिस्तान के पास एक से बढ़कर एक असाधारण खिलाड़ी हैं. उनके पास टेप बॉल क्रिकेट की वजह से एक से बढ़कर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हमेशा मौजूद रहते हैं. उनकी बैटिंग भी 2000 के दशक में शानदार रही है. हालांकि पिछले पांच से छह साल में तमाम टी20 लीग्स में खेलने के चलते उनकी बैटिंग फिर से बेहतर हो गई है. पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वह सभी बिग बैश लीग में भी धमाल मचा रहे हैं."
एशिया कप 2023 इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है. जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. जिसमें सभी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-
राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड