बड़ी खबर : Asia Cup 2023 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच पर अपडेट, बारिश आने पर होगा रिजर्व डे, जानें पूरी डिटेल

बड़ी खबर : Asia Cup 2023 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच पर अपडेट, बारिश आने पर होगा रिजर्व डे, जानें पूरी डिटेल

Story Highlights:

एशिया कप 2023 में भारत और पकिस्तान मैच के लिए जोड़ा गया रिजर्व डे10 सितंबर को होना है भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबलाएशिया कप 2023 फाइनल के लिए भी जोड़ा गया रिजर्व डे

श्रीलंका में अब एशिया कप 2023 (India vs Pakistan Reserve day) के बचे हुए सुपर-4 के मैच खेले जाने हैं. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को होगा. इस दिन भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं जिसको लेकर एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अब फैंस के लिए बड़ा कदम उठाया है. एशिया कप में अगर सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश आती है तो इसके लिए रिजर्व डे जोड़ दिया गया है. जिससे मैच वाले दिन अगर बारिश आती है तो अगले दिन मैच पूरा कराया जा सकता है. इसके साथ ही 17 सितंबर को कोलंबो में होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.

11 सितंबर को पूरा होगा मैच

 
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना है. जिसमें मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर को करीब 75 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि फिर से भारत-पाकिस्तान मैच कहीं बारिश के भेंट ना चढ़ जाए. इसके लिए एसीसी ने रिजर्व डे जोड़ा दिया है. 10 सितंबर को अगर मैच पूरा नहीं होता है तो फिर इसे 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा.  

फैंस को टिकट रखे रहना होगा 

 

17 सितंबर को होगा फाइनल 

 

टीम इंडिया को 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेलना है. इसके बाद 12 सितंबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से खेला जाना है. बारिश आने की स्थिति में अगर टीम इंडिया 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच समाप्त करती है तो उसे अगले दिन फिर से मैदान में श्रीलंका का सामना करना होगा. जबकि इसके बाद भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश से होना है और 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023: सुपर 4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह, भारत- पाक मुकाबले में करेंगे गेंदबाजी
वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते