वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फाइनल की हार के बाद टीम इंडिया एक नई शुरुआत के इरादे से साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरी. सीरीज के ओपनिंग मैच में टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा और कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने पहले बल्लेबाजी चुनी. दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में एक-एक प्लेयर ने डेब्यू किया. भारत की तरफ से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने डेब्यू किया. टॉस से पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने उन्हें कैप दी. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर ने डेब्यू किया.
टॉस के वक्त साउथ अफ्रीकी कप्तान मार्करम ने कहा कि मैच इस्तेमाल विकेट पर खेला जा रहा है. वो पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे. वो दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेंगे. वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि ये खास दिन है. उन्होंने टीवी पर काफी क्रिकेट मैच देखा है. साउथ अफ्रीका में पिंक वनडे एक बड़ा मौका होता है. उनका पूरा ध्यान मैच पर है.
टीम इंडिया का नया अंदाज
इस सीरीज में टीम इंडिया एक नए अंदाज में नजर आने वाली है. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स के बिना टीम मैदान पर उतरी. दोनों टीम वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला वनडे मैच खेल रही है. भारत की यंग टीम के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंडरिक्स, टॉनी डी जॉर्जी, रासी वान डर डुसैं, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वियान, एंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी