IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल
केपटाउन का मैदान

Highlights:

केपटाउन में तीन जनवरी से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की जानें वेदर रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Weather Update) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान में खेला जाना है. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका के सामने जहां सीरीज बचाने उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके भारत का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. इस मैच से पहले जानते हैं कि तीन जवनरी से सात जनवरी तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच में मौसम का हाल कैसे रहना वाला है.

 

कैसा रहेगा मौसम का हाल ?


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मौसम विभाग के अनुसार नजर डालें तो तीन जनवरी के दिन मौसम काफी साफ़ रहने वाला है. इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने वाला है. इसके अलावा चार जनवरी और पांच जनवरी का दिन भी साफ़ रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. वहीं छह जनवरी की बात करें तो इस दिन काले बादल छाए रहेंगे और करीब 53 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. यानि चौथे दिन के खेल में बारिश आने की आशंका है. जबकि पांचवें और अंतिम दिन भी मौसम कुछ हद तक साफ़ रहेगा और 18 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.

 

केपटाउन में ऐतिहासिक जीत का मौका 


टीम इंडिया की बात करें तो केपटाउन के मैदान में उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. भारत अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे में इस मैदान पर जीत नहीं हासिल कर सका है. अभी तक टीम इंडिया ने केपटाउन के मैदान में छह टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें चार मैचों में उसे हार जबकि दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस लिहाज से रोहित शर्मा की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो इस मैदान पर भारत की अभी तक की पहली ऐतिहासिक जीत होगी.

 

भारत की टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट).

 

साउथ अफ्रीका की टीम :- एडेन मार्कराम, टोनी डि जोर्जी, डीन एल्गर (कप्तान), कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम और जुबायर हमजा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: भारत के लिए बुरे संकेत, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पर मंडराया खतरा, नए साल के पहले टेस्ट में अब तक फ्लॉप रहा है पूर्व कप्तान

'हर बार आप विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बल्लेबाज पर बोला हमला, कहा- घर पर रन बनाने से काम नहीं चलेगा