IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल टीम इंडिया के नाम रहा. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. साल 2007 के बाद यह दूसरा मौका था जब टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. वहीं इस जीत के साथ ही 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया. पिछली बार टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बाजी मारी थी. इस दमदार जीत के बाद मेंस टीम इंडिया को वुमेंस टीम ने भी बधाई दी है. बीसीसीआई वुमेंस ने मेंस टीम के लिए उनका खास मैसेज फैंस के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर किया है.
वुमेंस टीम ने दी बधाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम को फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक सभी बधाई दे रहे हैं. इसी सिलसिले में अब बीसीसीआई वुमेंस ने अपने सोशल मीडिया हैंटल से 'एक्स' पर खास वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीम के कोच अमोल मजूमदार भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने मौके पर कहा,
बधाई मैसेज के बाद भारतीय खिलाड़ी ताली बजाते हुए भी नजर आए. यह टी20 विश्व कप रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए उनका इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला था. दोनों दिग्गजों ने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे थे. रोहित शर्मा के लिए यह इस फॉर्मेट का दूसरा वर्ल्ड कप है. वह साल 2007 में भी चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे. जबकि विराट कोहली ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने हाथों में थामा.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...