IPL 2023: टूर्नामेंट के सबसे खराब रिकॉर्ड पर राहुल का नाम हुआ दर्ज, 9 साल में 27 बार हुआ ऐसा, 11 बार केएल हुए शिकार

IPL 2023: टूर्नामेंट के सबसे खराब रिकॉर्ड पर राहुल का नाम हुआ दर्ज, 9 साल में 27 बार हुआ ऐसा, 11 बार केएल हुए शिकार

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) के लिए आईपीएल 2023 सीजन अब तक ठंडा रहा है. राहुल बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और हर मैच में लगातार फेल हो रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए और पहला ही ओवर मेडन करवा दिया. ट्रेंट बोल्ट के ओवर में ये बल्लेबाज एक भी गेंद पर रन नहीं बना पाया.

11 बार राहुल के नाम दर्ज हुआ मेडन ओवर का रिकॉर्ड


केएल राहुल अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके नाम आईपीएल का सबसे खराब रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. अब तक साल 2014 आईपीएल के बाद कुल 27 बार पहला ओवर मेडन फेंका जा चुका है. ऐसे में केएल राहुल ने 11 बार ये मेडन ओवर खेला है. इसी से ये पता चलता है कि टीम इंडिया से राहुल की खराब फॉर्म अब आईपीएल में भी जारी है. पिछले साल की तुलना में इस साल राहुल पूरी तरह टूर्नामेंट में मिसिंग नजर आ रहे हैं.

बोल्ट ने की भुवी के रिकॉर्ड के बराबरी


वहीं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर कुमार के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जो मैच के पहले ओवर में कोई रन नहीं देने का है. बोल्ट ने अब 8 बार मैच का पहला ओवर मेडन फेंका है. वहीं भुवनेश्वर ने भी 8 बार ही ये कमाल किया है. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार का नाम आता है जिन्होंने 7 मेडन ओवर फेंके हैं. बोल्ट ने 4 ओवरों में कुल 16 रन दिए और आयुष बडोनी का अहम विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें:

क्यों धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहते हैं सुनील गावस्कर, देखना चाहते हैं माही का गुस्सा, कहा- बनना चाहता हूं इस टीम का हिस्सा

IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, कहा- 'विरोधी टीम भी चाहती है कि केएल क्रीज पर ही रहें'