IPL 2023: विकेट के पीछे धोनी की किस रणनीति से चेन्नई को मिली जीत, मैच के बाद किया खुलासा, इस बल्लेबाज की कर दी जमकर तारीफ

IPL 2023: विकेट के पीछे धोनी की किस रणनीति से चेन्नई को मिली जीत, मैच के बाद किया खुलासा, इस बल्लेबाज की कर दी जमकर तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि, वो रिजल्ट के बारे में नहीं सोच रहे थे. क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्लवेल अलग फॉर्म में थे. धोनी ने कहा कि, वो सिर्फ प्रोसेस के साथ चल रहे थे और अपने अगले कदम पर फोकस कर रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 8 रन से मैच गंवा दिया. एक हफ्ते पहले यही टीम 212 रन के लक्ष्य को नहीं बचा पाई थी. और अब चेन्नई के खिलाफ टीम ने 226 रन खा लिए. धोनी की टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे के 45 गेंद पर 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद पर 52 रन ने टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

 

 

 

हालांकि एक समय ऐसा लगा कि बैंगलोर की टीम 20 ओवर से पहले ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. हालांकि महीष तीक्षणा ने टीम को अहम विकेट दिलाया और धोनी ने दोनों बल्लेबाजों का मुश्किल कैच पकड़ पूरा मैच पलट दिया. ऐसे में जीत के बाद धोनी ने ये भी खुलासा किया कि, विकेट के पीछे उनके दिमाग में क्या चल रहा था.

 

धोनी ने मैच के बाद कहा कि, जब आप बेंगलुरु खेलने आते हैं तो आपको पता है कि विकेट कैसा होगा. साथ ही यहां पर काफी ओस भी होता है. आप हमेशा चाहते हैं कि कुछ अतिरिक्त रन बनाएं जाएं. अगर आप 160-165 का स्कोर बनाते हैं तो आपको पता होता है कि मैच वहीं खत्म हो जाएगा.

 

दुबे क्लीन हिट मारता है


शिवम दुबे की बल्लेबाजी को लेकर एमएस धोनी ने कहा कि शिवम एक क्लीन हिटर हैं. वह काफी लंबे हैं और उनकी रीच भी ज्यादा है. वह स्पिनरों के खिलाफ अच्छे शॉट लगा सकते हैं. वह हमारे कैंप के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें खुद पर यह भरोसा करना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकते हैं.

 

विकेट के पीछे मुझे सब समझ आता है: धोनी


इसके अलावा धोनी ने कहा कि, जब आप 220 का स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार हमला बोलना होता है. मिडिल में बस कुछ ओवरों की बात होती है. अगर फाफ और मैक्सी ऐसे ही खेलते रहते तो वो 18 ओवर में मैच जीत जाते. लेकिन आपको प्रोसेस पर यकीन करना होता है. आपको देखना होता है कि आप गेंदबाजी में कहां बदलाव कर सकते हैं. मैं क्या कर सकता हूं. मैच में क्या चल रहा है और आप इसे कैचे बदल सकते हो. ये सबकुछ आपको सोचना पड़ता है. धोनी ने आगे कहा कि, मैं करीब से सबकुछ अच्छे से देख पाता हूं. मुझे पता चलता है कि विकेट स्पिनर्स की मदद कर रही है या तेज गेंदबाजों की. मुझे लगता है कि अगर मैं गेंदबाजों को अच्छी फील्ड सेट करके दूं तो उन्हें मदद मिल सकती है.  बता दें कि इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पहुंच चुकी है. टीम को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Orange & Purple Cap: RCB के इस बल्लेबाज ने जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप की रेस में चहल अभी भी नंबर 1

IPL 2023 Points table: RCB पर धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई को मिला बड़ा फायदा, जानें बाकी टीमों का हाल