रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में 5वीं हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे हार्दिक पंड्या की टीम ने 27 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 5वीं हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी को अपनी बॉलिंग की याद आई और उन्होंने कहा कि उनके पास गेंदबाजी में उतने हथियार नहीं है. मुंबई के गेंदबाजों ने बेंगलुरु को 20 ओवर में 196 रन पर ही रोक दिया था.
मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 21 रन पर 5 विकेट लेकर कहर बरपा दिया. बुमराह की खौफनाक गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु की टीम तहस नहस हो गई. डुप्लेसी, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अलावा अलावा कोई नहीं चल पाया. तीनों ने फिफ्टी लगाई. वहीं बात आरसीबी के अटैक की करें तो गेंदबाज स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए.
आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर
आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या ने उड़ा दी. इशान और रोहित के बीच तो 101 रन की पार्टनशिप हुई. इशान ने 34 गेंदों पर 69 रन, रोहित ने 24 गेंदों में 38 रन, सूर्या ने 19 गेंदों पर 52 रन, कप्तान पंड्या ने 6 गेंदों पर नॉटआउट 21 रन ठोककर मुंबई को आसानी से जीत दिला दी. आरसीबी के आकाशदीप, विजयकुमार और विल जैक्स तीनों को काफी रन लुटाने के बाद एक- एक सफलता मिली. हार के बाद डुप्लेसी के कहा-
प्लेसी का मानना है कि गेंदबाजी कमजोर होने के चलते उन्हें बैटिंग के जरिए जीत का रास्ता निकाला होगा.
ये भी पढ़ें
'रोहित आउट हो गया, मुंबई हारेगी', एक कमेंट ने ली आईपीएल फैन की जान, जानी दुश्मन बन गए दो पड़ोसी