लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को डेविड विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लखनऊ ने विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. करीब 7 साल बाद हेनरी की आईपीएल में वापसी हुई है. दरअसल इंग्लिश ऑलराउंडर विली निजी कारणों के चलते आईपीएल से हट गए थे. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने हेनरी को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में हेनरी को टीम से जोड़ा. शुरुआती कुछ मैचों से दूर रहने के बाद विली के टीम से जड़ने की उम्मीद की जा रही थी, मगर फिर उन्होंने पूरे सीजन से ही हटने का फैसला लिया. लखनऊ ने विली को ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले हेनरी का ये तीसरा आईपीएल होने वाला है. इससे पहले वो पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. 2017 में उन्होंने आईपीएल में दो मैच खेले थे और दोनों मुकाबले ही उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेले गए थे. जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था. हेनरी के टी20 करियर की बात करें तो 131 टी20 मैचों में उनके नाम 8.39 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए है.
आईपीएल से हटने वाले 5वें इंग्लिश खिलाड़ी
हेनरी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था और मनीष पांडे का विकेट लिया था. विली आईपीएल से हटने वाले लखनऊ के स्क्वॉड से दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मार्क वुड ने भी अपना नाम वापस ले लिया था. शमार जोसेफ ने उन्हें रिप्लेस किया था. विली आईपीएल के इस सीजन से हटने वाले ओवरऑल 5वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक, कोलकाता के जेसन रॉय और गस एटकिंसन पहले ही लीग से हट गए थे.
ये भी पढ़ें :-