IPL 2024 PBKS Squad : शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजास किंग्स में कितना दम, जानें उनका पूरा स्क्वॉड और सब कुछ

IPL 2024 PBKS Squad : शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजास किंग्स में कितना दम, जानें उनका पूरा स्क्वॉड और सब कुछ
IPL 2023 सीजन के दौरान टीम के खिलाड़ियों संग शिखर धवन

Highlights:

IPL 2024 PBKS Squad : पंजाब किंग्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी

IPL 2024 PBKS Squad : जानें इस बार पंजाब में है कितना दम ?

IPL 2024 PBKS Squad : आईपीएल इतिहास के पहले साल 2008 सीजन से अभी तक पंजाब किंग्स की टीम खिताबी जीत का स्वाद नहीं चख सकी है. इस दौरान पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का नाम बदला, कप्तान बदले और कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन रिजल्ट कभी पंजाब के पक्ष में नहीं गया. जिसके चलते एक बार फिर पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन की कप्तानी में आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी लेकिन कागज पर मजबूत नजर आने वाली पंजाब कभी मैदान में दमखम नहीं दिखा सकी है.

हर्षल पटेल पर बहाया पैसा 


आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब ने एक बार फिर जमकर खरीददारी की है. पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट ने कुल 11 खिलाड़ी नीलामी में खरीदे, जिसमें सबसे अधिक 11.75 करोड़ की रकम के साथ हर्षल पटेल को शामिल किया. जबकि 4.20 करोड़ की मोटी रकम के साथ क्रिस वोक्स को भी टीम से जोड़ा है. ऐसे में चालिए जानते हैं आईपीएल 2024 सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम :-

आईपीएल 2024 सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम (IPL 2024 PBKS Squad) :-  

 

हर्षल पटेल - 11.75 करोड़ रुपये

राइली रूसो - 8 करोड़ रुपये 

क्रिस वोक्स - 4.20 करोड़ रुपये

आशुतोष शर्मा - 20 लाख रुपये

विश्वनाथ प्रताप सिंह - 20 लाख रुपये

शशांक सिंह - 20 लाख रुपये

तनय त्यागराजन - 20 लाखरुपये

प्रिंस चौधरी - 20 लाख रुपये

 

 

पंजाब किंग्स का पर्स और उपलब्ध स्लॉट

 

पर्स में कितने रुपए बचे हैं: 4.15 करोड़ रुपए
कुल कितने स्लॉट उपलब्ध: 0 
विदेशी खिलाड़ियों के लिए कितने स्लॉट उपलब्ध: 0

कुल खिलाड़ियों की संख्या : 25

विदेशी खिलाड़ी : 8 

 

IPL में प्रदर्शन 


आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले 2008 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम सेमीफाइनल तक गई थी. इसके बाद साल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम रनर अप रही और फाइनल मुकाबले में उसके केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में कभी नॉकआउट स्टेज में जगह नहीं बना सकी है. इस लिहाज से शिखर धवन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी गेंदबाजी से रुलाया, जानें कैसे और कब हैट्रिक लेकर किया था बड़ा करिश्मा

IPL 2024 : 29 गेंद में शतक जड़ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने वाला ऋषभ पंत की टीम से जुड़ा, दिल्ली कैपिटल्स ये धुरंधर हुआ बाहर

Shreyas Iyer Central Contract : श्रेयस अय्यर को वापस मिल सकता है सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट, BCCI के यू-टर्न लेने की आई रिपोर्ट