NCA में ऋषभ पंत ने दिया था गुरु मंत्र, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, मैच के बाद इशान किशन का बड़ा खुलासा

NCA में ऋषभ पंत ने दिया था गुरु मंत्र, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, मैच के बाद इशान किशन का बड़ा खुलासा

डेब्यू के बाद लगातार दो टेस्ट पारी में फेल होने के बाद इशान किशन ने आखिरी टेस्ट मैच में खुद को साबित कर दिया है. वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इशान का बल्ला जमकर बोला.  इशान को विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और इस बल्लेबाज ने बैटिंग पोजिशन का पूरा फायदा उठाते हुए 32 गेंद पर 54 रन की तूफानी पारी खेल दी. इशान ने टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी की और इस तरह भारत ने होम टीम के खिलाफ 365 रन का टारगेट रखा. मैच के बाद इशान ने एक ऐसे स्पेशल क्रिकेटर का जिक्र किया जिसकी वापसी के लिए हर फैन को बेसब्री से इंतजार है.

 

 

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू


अगर पंत ठीक होते तो इशान किशन की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वो विकेटकीपिंग करते.  एक्सीडेंट के चलते पंत न तो WTC फाइनल का हिस्सा बन पाए और न ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा ले पाए. पंत का पिछले साल खतरनाक तरीके से कार एक्सीडेंट हुआ था. ऐसे में कहा जा रहा है कि, साल 2024 आईपीएल सीजन में उनकी वापसी हो सकती है.

पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था. इसके बाद WTC फाइनल में इशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया था. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इशान किशन को पहली बार टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि डेब्यू टेस्ट में इशान अपने बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और ये बल्लेबाज 25 और 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गया.

 

दूसरे टेस्ट में दिखा बल्ले का जोर


लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान इशान को विराट कोहली से आगे भेजा गया. इशान ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 52 रन ठोक टीम के स्कोर को 181 रन तक पहुंचा दिया. दिन खत्म होने के बाद इशान ने पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया और ये भी बताया कि, एनसीए में दोनों के बीच क्या बात हुई और पंत ने उन्हें कौन सा गुरु मंत्र दिया था.

 

दिन खत्म होने के बाद इशान ने कहा कि, यहां आने से पहले मैं एनसीए में था. मैं वहां अभ्यास कर रहा था. ऋषभ पंत भी अपनी रिकवरी के लिए वहां मौजूद थे. उन्होंने मुझे कुछ जरूरी पॉइंट्स बताए. उन्होंने मुझे मेरी बैटिंग पोजिशन पूछी और इस दौरान हम दोनों के बीच काफी बातचीत हुई. हमने एक साथ कई सारे मैच खेले हैं. इशान ने कहा कि, उन्होंने मेरी बैटिंग को लेकर मुझे कई सारे अहम पॉइंट्स बताए. मैंने भी उनसे कई सारी चीजें पूछी. मैं उनका काफी ज्यादा शुक्रगुजार हूं.

 

ये भी पढ़ें:

मुसीबत में पड़ सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेश के खिलाफ विवाद के बाद मिल सकती है कड़ी सजा

MLC 2023: निकोलस पूरन का बल्ला गरजा, छह छक्के ठोके, पोलार्ड के साथ मिलकर अंबानी की टीम को अमेरिका में दिलाई जबरदस्त जीत