भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारत की टेस्ट टीम में शामिल धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने अब साउथ अफ्रीका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस ले लिया है. जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.
इशान किशन की जगह किसे किया शामिल ?
बीसीसीआई ने इशान किशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इशान ने व्यक्तिगत कारणों के चलते साउथ अफ्रीका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेलने के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी. इस पर मुहर लगा दी गई है और उनकी जगह साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया-ए के लिए खेलने वाले केएस भरत को टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जबकि इशान किशन भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों में कुल 78 रन बना चुके हैं. जबकि 27 वनडे मैचों में उनके नाम एक दोहरा भी दर्ज है. इशान ने 210 रनों की पारी वनडे मैच में खेली थी. इसके साथ ही 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं.
भारत की अपडेट हुई टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर).
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :-
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन
03-07 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केपटाउन
ये भी पढ़ें :-