WPL 2024, Shahrukh Khan Video : भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर साल 2023 में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज हुआ. अब इस लीग के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी से बेंगलुरु शहर में होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारियां पूरी कर डाली है और ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा दिखाने से पहले बॉलीवुड के किंग खान ने महिला खिलाड़ियों से ख़ास मुलाक़ात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और इसमें वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग को SRK स्टाइल सिखाते नजर आ रहे हैं. डब्ल्यूपीएल 2024 के आगाज में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम का सामना मुंबई इंडियंस की महिला टीम से होगा.
शाहरुख़ खान महिला खिलाड़ियों से मिले
दरअसल, डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर सहित तमाम बॉलीवुड स्टार्स भाग लेंगे. ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी को शानदार बनाने से पहले शाहरुख़ खान बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी मैदान में रिहर्सल करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग से मुलाकात भी की. इस मुलाकात के दौरान शाहरुख़ खान ने लैनिंग को SRK स्टाइल सिखाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया.
कौन-कौन लेगा ओपनिंग सेरेमनी में भाग ?
वहीं डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी के बारे में बात करें तो 23 फरवरी को शाम के 6 बजकर 30 मिनट पर इसका आगाज होगा. इसमें शाहरुख़ खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से शाम को समां बांधते नजर आएंगे. पिछले 2023 सीजन में एक्ट्रेस कृति सेनन, कियारा अडवाणी और सिंगर एपी ढिल्लों ने समां बांधा था.
बेंगलुरु और दिल्ली में होंगे मैच
वहीं डब्ल्यूपीएल के पिछले 2023 सीजन के सभी मैच जहां मुंबई में खेले गए थे. अब 2024 सीजन दो लेग में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल 2024 सीजन के दौरान कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहले 11 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जबकि बाद के 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्यादा प्लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं