KL Rahul : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में हो सकती है केएल राहुल की वापसी, प्रैक्टिस में मिला बड़ा संकेत

KL Rahul : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में हो सकती है केएल राहुल की वापसी, प्रैक्टिस में मिला बड़ा संकेत

Highlights:

केएल राहुल ने नेट्स में की बल्लेबाजीभारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होगा महामुकाबलावर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में केएल राहुल को मिली जगह

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अगला महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया से अभी तक अनफिट रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के कोलंबो में है. जहां पर इनडोर प्रैक्टिस में केएल राहुल ने काफी देर तक बल्लेबाजी की. जबकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनकी बल्लेबाजी को काफी देर तक जांचा परखा. जिससे ये संकेत लगाए जा रहे हैं कि राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

 

केएल राहुल ने की बल्लेबाजी 


स्पोर्टस तक को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका के कोलंबो में 6 खिलाड़ियों (केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव) ने घंटों तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. कोलंबो में बारिश के चलते इनडोर प्रैक्टिस हुई. इसमें केएल राहुल ने कई शानदार शॉट्स लगाए. उनकी बल्लेबाजी को रिकॉर्ड भी किया गया. जबकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इस दौरान उन्हें बारीकी से परखते भी नजर आए. 

 

केएल राहुल को मिला वर्ल्ड कप 2023 में मौका 


केएल राहुल की बात करें तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में चुना गया. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट आ गई थी. जिसका इलाज कराने वह इंग्लैंड भी गए थे. तबसे राहुल अपनी वापसी को लेकर लगातार रिहैब में थे और एशिया कप 2023 में अपने वर्ल्ड कप 2023 के चयन को बल्ले से सही साबित करना चाहेंगे. केएल राहुल अभी तक भारत के लिए 54 वनडे मैचों में 1986 रन बना चुके हैं. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करते हैं तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए सिरदर्द बढ़ सकता है. क्योंकि बतौर विकेटकीपर इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार पारी खेली. ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह राहुल को आजमाया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Team Coach: क्या राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के कोच पद से छुट्टी हो जाएगी?
PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला