IPL 2024 Punjab Kings : आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार घरलू मैदान में खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को हराया. लखनऊ के सामने 200 रनों के चेज के दौरान पंजाब के शिखर धवन ने दमदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इसी बीच अंत में पंजाब के लिए बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने एक शॉट से लाखों का नुकसान करा डाला. उनका यही शॉट अब तेजी से वायरल हो रहा है.
लियाम ने क्या किया ?
दरअसल, लखनऊ के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए थे. यही कारण था कि बैटिंग में वह पंजाब के लिए नंबर चार की जगह नंबर छह पर अंत में बल्लेबाजी करने आए. लेकिन तब तक मैच लखनऊ की झोली में जा चुका था. इसी समय लियाम ने लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक़ की गेंद पर एक हवाई शॉट खेला, जो सीधा मैदान में तैनात स्पाइडर कैमरे में जाकर लगा और वह टूट गया. इतना ही नहीं इस शॉट से गेंद के कैमरे में लगने से रिकॉर्ड होने वाली सारी फुटेज भी चली गई. जिससे लाखों का नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 : SRH के लिए बुरी खबर, IPL से पूरी तरह बाहर हुआ 1.50 करोड़ वाला ये धाकड़ स्पिनर
Mayank Yadav: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सेलेक्टर्स के राडार पर था यह तूफानी बॉलर, T20 World Cup का मिलेगा टिकट!