IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है. टीम को तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेलना है. ऐसे में अंग्रेजों ने मास्टर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने फाइनल 12 चुन लिया है जिसमें सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का है. मार्क वुड को राजकोट की हरी-भरी पिच पर प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. मेहमान टीम पहले दो टेस्ट में सिर्फ एक सीमर के साथ ही उतरी थी. इसमें मार्क वुड को हैदराबाद टेस्ट में मौका मिला था जबकि जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में. लेकिन अब पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में दो सीमर्स के साथ उतरेगी.
एक स्पिनर हो सकता है बाहर
इंग्लैंड अगर प्लेइंग 11 में दो सीमर्स के साथ उतरता है तो टीम में शामिल तीन स्पिनर्स में से किसी एक का पत्ता कट सकता है. और ये नाम शोएब बशीर का हो सकता है. रेहान अहमद को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. बता दें कि रेहान वहीं खिलाड़ी हैं जिन्हें एयरपोर्ट पर वीजा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि जिन लोगों ने एयरपोर्ट पर रेहान को लेकर बात की वो हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ. मुझे पूरी उम्मीद है कि रात तक सारा मामला सुलझ जाएगा.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि तीन स्पिनर्स में से किसे बाहर रखा जाएगा. टॉम हार्टली (Tom Hartley) पहले ही टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसमें पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. जबकि रेहान की गेंदों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी ज्यादा तंग किया था. रेहान ने कुल 8 बल्लेबाजों को आउट किया है. बता दें कि जो रूट भी ऑफ स्पिन करते हैं, ऐसे में स्टोक्स मार्क वुड की एंट्री करवा सकते हैं.
साथ खेल सकते हैं वुड- एंडरसन
मार्क वुड को लेकर स्टोक्स ने कहा कि वुड की पेस और दो पेसर्स के साथ जाना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि पहले टेस्ट में वो अकेले थे. लेकिन इस बार अगर जिमी और वो साथ आते हैं तो इससे दोनों को फायदा मिलेगा. बता दें कि इंग्लैंड की टीम बुधवार को प्लेइंग 11 का ऐलान कर सकती है.
स्टोक्स खेलेंगे 100वां टेस्ट
स्टोक्स ने अपने 100वें टेस्ट को लेकर कहा कि वो काफी ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि आगे उन्हें और कई मैच खेलने हैं. ऐसे में वो एक- एक मैच लेकर फोकस कर रहे हैं और फिलहाल सिर्फ सीरीज पर ध्यान है.
ये भी पढ़ें