पाकिस्तान के पौने 7 फीट लंबे गेंदबाज की गेंदों के सामने नेपाल के बल्लेबाज थर-थर कांप गए. पाकिस्तान के 17 साल के गेंदबाज मोहम्मद जीशान (Mohammad Zeeshan) ने नेपाल के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप (Under-19s Asia Cup) के दूसरे मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी खौफनाक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ही 47.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान और नेपाल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया.
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, मगर पाकिस्तान के अटैक के सामने वो टिक नहीं पाई. नेपाल की तरफ से सिर्फ उत्तम मगर ही पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा अर्जुन कुमाल ने 21 रन और दिपेश खंडेल ने 31 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा नेपाल का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया. कप्तान देव और बिपिन रावत तो खाता तक नहीं खोल पाए.