शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए रोहित शर्मा तो धोनी के साथी ने कर दिया ट्रोल, फोटो भी डाली, फैंस ने लगा दी क्लास

शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए रोहित शर्मा तो धोनी के साथी ने कर दिया ट्रोल, फोटो भी डाली, फैंस ने लगा दी क्लास

Highlights:

रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी की गेंद पर एक बार फिर गच्चा खा गाए.शाहीन ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया.एस ब्रदीनाथ ने रोहित के आउट होने के तरीके पर उन्हें ट्रोल कर दिया है.

पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक बार फिर अपनी धांसू गेंदबाजी से टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. एशिया कप (Asia Cup) में इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 10 ओवर फेंके और सिर्फ 35 रन खाए. इस तरह पूरी टीम इंडिया 266 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शाहीन ने इस दौरान दो सबसे बड़े शिकार किए. उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया और फिर विराट कोहली को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को उन्होंने 87 रन पर चलता किया और अंत में रवींद्र जडेजा का विकेट लिया.

 

धोनी के साथी की फैंस ने लगाई क्लास

 

लेकिन इन सबके बीच अब धोनी के साथी और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा को ट्रोल किया है. उन्होंने तमिल मूवी के एक सीन से रोहित के आउट होने के तरीके को दर्शाया है. बद्रीनाथ ने भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेले हैं. हालांकि अंत में उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ मजाक के लिए था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फैंस ने उनकी क्लास लगा दी. बता दें कि ये खिलाड़ी साल 2010 और 2011 में आईपीएल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुका है.

 

 

 

 

 

 

बारिश ने बिगाड़ा खेल

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया. शाहीन ने पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा (11 रन) को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद विराट कोहली (4 रन) भी शाहीन की गेंद का जवाब नहीं दे सके और क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. शाहीन को विकेट लेता देख हारिस राऊफ भी रंग में आए और उन्होंने श्रेयस अय्यर (14 रन) के रूप में अपना पहला जबकि टीम इंडिया का तीसरा शिकार किया. हालांकि राऊफ यही नहीं रुके उन्होंने शुभमन गिल (10 रन) को भी क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा डाला.

 

66 रन पर 4 विकेट खोने के बाद इशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. ऐसे समय में पाकिस्तान को हारिस राऊफ ने फिर से ब्रेकथ्रू दिलाया और मैच में अपना तीसरा विकेट लिया. जिससे इशान 81 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 82 रन बनाकर चलते बने. इशान जैसे ही आउट हुए उसके बाद शाहीन अफरीदी फिर से आए और उन्होंने हार्दिक पंड्या के रूप में मैच का अपना तीसरा बड़ा विकेट ले डाला. पंड्या 90 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 87 रन बनाकर चलते बने.हालांकि पंड्या भी आउट हो गए. और अंत में जैसे तैसे टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने 266 रन तक टीम को पहुंचाया. पूरी टीम इंडिया 48.5 ओवरों में ऑलआउट हो गई.
 

ये भी पढ़ें:

ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा

IND vs PAK: इशान किशन की धमाकेदार पारी से टूटा कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 105+ की स्ट्राइक रेट से कूटे रन