लॉर्ड्स में खेले जाने वाले एशेज सीरीज (Ashes Series 2023, Nathan Lyon Injury Update) के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने जहां शतक जड़ा. वहीं दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका भी लगा. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन दूसरे दिन कैच लेते समय चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी अपडेट देते हुए बताया है कि लायन दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. जबकि उनके आगे एशेज सीरीज से बाहर होने पर भी खतरा मंडरा रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नाथन लायन के दाहिने पिंडली में चोट आई है और काफी दर्द भी है. यही कारण है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने मैदान में भी नहीं आए. लायन अब तमाम स्कैंस समाप्त होने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.
29 जून को हुए मेडिकल स्कैंस से पता चला कि 36 साल के ऑफ स्पिनर लायन को एक बार भले ही उनकी टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बैटिंग के लिए बुला सकती है. लेकिन गेंदबाजी वह बिल्कुल नहीं कर सकेंगे. जिसके चलते लायन को अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर माना जा रहा है. जबकि आगे तीन टेस्ट मैचों में भी उनके खेलने पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं.
लायन की जगह मर्फी को मिलेगा मौका
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अपना डेब्यू करते हुए पहले मैच में सात विकेट लेने वाले टॉड मर्फी को अन्य स्पिनर के तौरपर पहले ही टीम में रखा है. मर्फी 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लायन की पिंडली में जो चोट आई है. उसे ठीक होने में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पहली पारी पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की और जैक क्रॉली के रूप में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 496वां विकेट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें :-