NZ vs AUS: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 18 घंटे यादगार बन गए. धर्मशाला से क्राइस्टचर्च तक इसकी चर्चा रही. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में महज 76 खिलाड़ियों ने 100 या अधिक टेस्ट खेले थे, मगर 18 घंटों के अंदर इस लिस्ट में चार खिलाड़ी और जुड़ गए. आर अश्विन (R Ashwin) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बीते दिन धर्मशाला में 100 टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हुए थे, जबकि शुक्रवार को इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) भी शामिल हो गए.
धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. धर्मशाला टेस्ट भारत के स्टार आर अश्विन और इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी बेयरस्टो दोनों का ही 100वां टेस्ट मैच है. वहीं क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और ये मुकाबला विलियमसन और साउदी का 100वां टेस्ट है.
विलियमसन न्यूजीलैंड के 5वें खिलाड़ी
विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पांचवें और साउदी छठे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि विलियमसन अपने 100वें मैच में कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 17 रन बनाए. वहीं कप्तान साउदी ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई.
विलियमसन और साउदी का टेस्ट करियर
विलियमसन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. 99 मैचों की 174 पारियों में उन्होंने 8675 रन बनाए, जिसमें 32 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. उनके नाम 30 विकेट भी है. वहीं टिम साउदी की बात करें तो उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. 99 मैचों में उनके नाम 378 विकेट है, जिसमें वो 15 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट के क्लब में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या की टीम टूर्नामेंट से बाहर, IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान को लगा झटका