NZ vs AUS: केन विलियमसन फिर बाहर तो ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, स्पिनर करेगा कप्तानी

NZ vs AUS: केन विलियमसन फिर बाहर तो ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, स्पिनर करेगा कप्तानी
ट्रेंट बोल्ट के साथ बात करते हुए केन विलियमसन

Highlights:

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड को 21 फरवरी से ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की टीम में वापसी हुई है. 15 महीने बाद ये खिलाड़ी ब्लैक कैप्स की टीम में लौटा है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत अगले हफ्ते से होगी. नवंबर 2022 के बाद ट्रेंट बोल्ट पहली बार टी20 खेलेंगे. इसके अलावा जोश क्लार्कसन और रचिन रवींद्र को भी टी20 टीम में मौका मिला है. हालांकि केन विलियमसन (Kane Williamson) टीम में नहीं है और उनके बदले टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में है.

 

बोल्ट सिर्फ दो टी20 में लेंगे हिस्सा

 

बोल्ट को दूसरे और तीसरे मैच के लिए चुना गया है जो ईडन पार्क में 23 और 25 फरवरी को खेला जाएगा. टिम साउदी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनेज करेंगे. बता दें कि ये वही टीम है जिसने न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी थी. हालांकि इस बार बेन सीयर्स ने लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के लिए जगह बनाई है.

 

विलियमसन बाहर


केन विलियमसन इस सीरीज से बाहर हैं. विलियमसन पैटरनिटी लीव पर हैं. वहीं डेरिल मिचेल के पैर में चोट लगी है. ये चोट उन्हें पिछले 6 महीने से दिक्कत कररही थी. न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि विलियमसन और मिचेल का न होना दूसरों के लिए शानदार मौका है. सैम ने आगे कहा कि इतने बड़े खिलाड़ियों का सीरीज मिस करना जरूर हमारे लिए नुकसान है लेकिन इन खिलाड़ियों के बदले जिनकी एंट्री हुई है उन्हें हमारा पूरा समर्थन है. रचिन और जोश दोनों ही टीम में हैं और हम दोनों का प्रदर्शन देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

वेल्स ने आगे कहा कि जोश काफी लंबी दूरी तक गेंद मारते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ हम उनकी बल्लेबाजी देख चुके हैं. वहीं रचिन पिछले 6 महीने से अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. वो ये साबित कर चुके हैं कि वो कितनी बेहतरीन फॉर्म में हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

 

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल सीरीज ओपनर के लिए).

 

सीरीज का शेड्यूल


पहला टी-20: 21 फरवरी, स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन
दूसरा टी20 मैच: 23 फरवरी, ईडन पार्क, ऑकलैंड
तीसरा टी20 मैच: 25 फरवरी, ईडन पार्क, ऑकलैंड

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर्स T20 World Cup के लिए नहीं छोड़ेंगे IPL 2024, BCCI भी नहीं देगा कोई निर्देश! जानिए क्यों

IND vs ENG: भारत को राजकोट टेस्ट में विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा की आएगी याद! इनके बिना अंग्रेजों से कौन बचाएगा?

IND vs ENG: भारत को राजकोट टेस्ट में मिलेगा बड़ा बूस्ट, इस धाकड़ खिलाड़ी का खेलना तय, रोहित शर्मा लेंगे राहत की सांस!