बांग्लादेश क्रिकेट टीम (BCB) की तेज गेंदबाजी जोड़ी तंजिम हसन शाकिब (Tanzim Hasan Shakib) और शोरफुल इस्लाम (Shorful Islam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नया इतिहास बना दिया. पहली बार बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर वनडे मैच में मात दी है. नेपियर में खेले गए मुकाबले में तंजिम और शोरफुल की जोड़ी ने कीवी बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दिया और टॉप ऑर्डर को हिलाकर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है लेकिन आखिरी वनडे जीतकर टीम ने लाज बचा ली. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 98 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 209 गेंद शेष रहते 15.1 ओवरों में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया 26 रन से ज्यादा
बांग्लादेश ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. कुछ समय के भीतर ही ये फैसला सही साबित हुआ और 16 रन पर रचिन रवींद्र के रूप में टीम को पहला विकेट मिला. इसके बाद तंजिम ने हेनरी निकोल्स को 1 रन पर चलता किया. किसी तरह टीम 58 रन तक पहुंची लेकिन 21 रन बनाकर कप्तान टॉम लैथम भी हसन शाकिब का शिकार हो गए. अगली बारी विल यंग की थी. यंग सेट नजर आ रहे थे लेकिन शोरफिल ने उन्हें भी मेहदी के हाथों कैच आउट करवा दिया. 63 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और 5वां विकेट मार्क चैपमैन का था जिन्हें शोरफुल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जोश क्लार्कसन और अदित्य अशोक ने 16 और 10 रन बनाए. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 98 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें
IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यह नया चेहरा होगा टीम इंडिया के साथ, अभी तक नहीं खेला है टेस्ट
सूर्यकुमार यादव भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर, साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट ने पहुंचाया नुकसान