पाकिस्‍तान के साथ 'धोखा', डायरेक्‍टर कर रहा दूसरी टीम की मदद!

पाकिस्‍तान के साथ 'धोखा', डायरेक्‍टर कर रहा दूसरी टीम की मदद!

Highlights:

पाकिस्‍तान के टीम डायरेक्‍टर मिकी आर्थर एशिया कप 2023 में टीम के साथ नहीं हैं

मिकी आर्थर काउंटी क्रिकेट में बिजी हैं

आर्थर पर सवाल खड़े होने लगे हैं

पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप में संघर्ष कर रही है. भारत से शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम की टीम करो या मरो की स्थिति में फंस गई है. पाकिस्‍तान को भारत के हाथों हार भी बड़े अंतर से मिली. 228 रन से ना सिर्फ पाकिस्‍तान को हार मिली,बल्कि  उनकी नेट रनरेट को भी बड़ा  नुकसान हुआ. जिस वजह से उसके लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत हर हाल में जरूरी हो गई है. करो या मरो मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. इस दौरान पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर वसीम अकरम पाकिस्‍तान टीम मैनेजमेंट पर ही भड़क उठे. उन्‍होंने बताया कि टीम डायरेक्‍टर पाकिस्‍तान की बजाय दूसरी टीम की मदद कर रहे हैं. 

 

दरअसल पाकिस्‍तानी टीम के डायरेक्‍टर मिकी आर्थर टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए. पाकिस्‍तान के पूर्व मुख्‍य कोच आर्थर इस समय इंग्‍लैंड में हैं और काउंटी टीम डर्बीशर की मदद कर रहे हैं, जिसके वो मुख्‍य कोच हैं. पाकिस्‍तान और श्रीलंका मैच के दौरान स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान वसीम अकरम आर्थर पर भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि आर्थर को एशिया कप में टीम के साथ होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमारे टीम डायरेक्‍टर डर्बीशर में हैं और पाकिस्‍तान टीम के साथ होने की बजाय काउंटी  मैच के बारे में ट्वीट कर रहे हैं. वसीम सरेआम आर्थर पर भड़क गए.

 

 

एक हार से थम जाएगा पाकिस्‍तान का सफर

 

पाकिस्‍तान अगर गुरुवार को श्रीलंका के हाथों मैच गंवा देता है तो उसका सफर यहीं पर थम जाएगा. उसे फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. एशिया कप में पाकिस्‍तान के सफर की बात करें तो नेपाल के खिलाफ ओपनिंग मैच 238 रन से जीतने के बाद कुछ भी उसके पक्ष में नहीं रहा. भारत के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश के चलते धुल गया था. इसके बाद सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराया, मगर अगले ही  मैच में भारत ने 228 रन से हराकर उसकी नेट रनरेट का समीकरण भी हिला दिया.