कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबले में कराची किंग्स ने जीत हासिल कर ली है. कराची की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम 20 ओवरों में सिर्फ 118 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में कराची किंग्स ने 15.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर 121 रन से मुकाबला जीत लिया. कराची की तरफ से जीत के हीरो हसन अली रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.
कराची की टीम ने ये जीत 27 गेंद शेष रहते ही हासिल कर ली. कराची की तरफ से ओपनिंग के लिए कप्तान शान मसूद और टिम सीफर्ट आए. हालांकि मोहम्मद आमिर ने मसूद को 7 रन पर ही चलता कर दिया. लेकिन इसके बाद जेम्स विंस के साथ मिलकर सीफर्ट ने कमाल की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 63 रन तक पहुंचाया लेकिन अकील हुसैन ने विंस को 27 रन पर आउट कर दिया. ये बल्लेबाज 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुआ. 107 रन पर टीम की तीसरा झटका लगा जब टिम सीफर्ट आउट हुए. इस बल्लेबाज ने 31 गेंद पर 49 रन ठोके लेकिन वो मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अबरार अहमद ने उन्हें आउट किा. हाालंकि अंत में मलिक और इरफान खान ने टीम को जीत दिला दी. मलिक 20 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्वेटा की टीम भले ही हार गई हो लेकिन पाइंट्स टेबल में टीम दूसरे पायदान पर है. क्वेटा ने 7 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ कुल 9 पाइंट्स हासिल किए हैं. वहीं कराची किंग्स की टीम 5वें पायदान पर है. कराची ने 7 मैचों में 6 पाइंट्स हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: