R Ashwin Century: आर अश्विन का घर में दूसरी बार गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, भारतीय दिग्‍गज के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स

R Ashwin Century: आर अश्विन का घर में दूसरी बार गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, भारतीय दिग्‍गज के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स
आर अश्विन ने चेन्‍नई टेस्‍ट में रचा इतिहास

Highlights:

आर अश्विन ने ठोकी करियर की छठी टेस्‍ट सेंचुरी

अश्विन ने 108 गेंदों में पूरा किया शतक

आर अश्विन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ चेन्‍नई टेस्‍ट में कमाल कर दिया. उन्होंने पहले दिन सेंचुरी ठोककर भारतीय पारी को संभाला. अश्विन ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस सेंचुरी के साथ ही भारतीय दिग्‍गज ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है. अश्विन का ये छठा टेस्‍ट शतक है. जबकि दूसरी बार उनका घर में बल्‍ला गरजा. ये उनके घर में दूसरी टेस्‍ट सेंचुरी है. इससे पहले उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने घर यानी चेन्‍नई में शतक लगाया था.  उन्‍होंने 77.3 ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए. 

 

अश्विन के दम पर ही भारत ने  पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 102 रन पर नाबाद हैं. उन्‍हें क्रीज पर रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला, जो 86 रन पर टिके हुए हैं. दोनों ने मिलकर भारत की पारी को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. आर अश्विन उस वक्‍त क्रीज पर आए थे, जब भारत ने अपने छह विकेट महज 144 रन पर गंवा दिए थे. कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल सभी फ्लॉप हो गए थे. ऐसे में अश्विन ने क्रीज पर जडेजा का साथ दिया. 

 

सबसे बड़ी पार्टनरशिप: अश्विन और जडेजा दोनों के बीच पहले दिन नॉटआउट 195 रन की पार्टनरशिप हो गई है. यह अब टेस्ट मैच के पहले दिन 7वें या उसके निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जेसी राइडर और डेनियल विटोरी के नाम था, जिन्‍होंने 2009 में हैमिल्टन में भारत के खिलाफ 186 रन की पार्टनरशिप की थी. 


8वें नंबर पर चौथी सेंचुरी: अश्विन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई. ये टेस्‍ट में 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए उनकी चौथी सेंचुरी है. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए केवल डेनियल विटोरी ने ही सबसे ज्‍यादा पांच शतक लगाए हैं. 

 

एक मैदान पर डबल धमाका:  चेपॉक अश्विन के लिए हमेशा से ही खास रहा है. वो टेस्‍ट में एक ही मैदान पर दो शतक और दो फाइफर लेने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वो कपिल देव, इयान बॉथम, क्रिस केर्न्स और गैरी सोबर्स के क्‍लब में शामिल हो गए हैं. चेन्‍नई में अश्विन का ये दूसरा शतक है. वो इस मैदान पर दो बार फाइफर भी ले चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: अश्विन के शतक और जडेजा की फिफ्टी ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को ढका, 195 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश को सिखाया सबक

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला

Shreyas Iyer को अब गौतम गंभीर भी नहीं बचा पाएंगे! लगातार दूसरी पारी में जीरो पर आउट, टेस्ट टीम का सपना खत्म!