Rishabh Pant vs Litton Das : 'भाई मुझे क्यों मार रहा है ', ऋषभ पंत बीच मैदान में बांग्लादेशी विकेटकीपर से भिड़े तो मचा हंगामा, VIDEO आया सामने

Rishabh Pant vs Litton Das : 'भाई मुझे क्यों मार रहा है ', ऋषभ पंत बीच मैदान में बांग्लादेशी विकेटकीपर से भिड़े तो मचा हंगामा, VIDEO आया सामने
Rishabh Pant vs Litton Das : टेस्ट मैच में बहस के दौरान ऋषभ पंत और लिटन दास

Highlights:

Rishabh Pant vs Litton Das : ऋषभ पंत और लिटन दास की हुई बहस

Rishabh Pant vs Litton Das : बीच मैदान में ऋषभ पंत ने लिटन दास को सुनाया

Rishabh Pant vs Litton Das : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में 20 महीने बाद वापसी हुई. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान में पंत को जल्दी ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया के 34 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे. ऐसे में पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास से उनकी बहस हो गई और इस दौरान पंत ने लिटन से क्या कहा? इसकी आवाज स्टंप माइक के जरिए सोशल मीडिया में  जमकर वायरल हो रही है.


ऋषभ पंत की हुई भिड़त 


दरअसल, 34 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के लिए पहले सेशन में ऋषभ पंत शानदार शॉट लगा रहे थे. इस दौरान ही पारी के 16वें ओवर में जब यशस्वी जायसवाल के शॉट पर एक रन लेकर ऋषभ पंत नॉनस्ट्राइक एंड से स्ट्राइक एंड पर पहुंचे तो पंत के पैड से लगकर गेंद की दिशा बदल जाती है और लिटन दास थ्रो कलेक्ट नहीं कर पाने से नाराजगी जाहिर करते हैं. इस पर पंत ने दास से कहा कि उसको भी तो देखो मेरे को क्यों मार रहा है. लिटन दास ने जवाब देते हुए कहा कि वो तो मारेगा ही. इतना कहकर लिटन दास पीछे चले जाते हैं और पंत अपनी नाराजगी व्यक्त करने के बाद हत जाते हैं. पंत और दास के बीच हुई इसी बातचीत का वीडियो वायरल हुआ.

 


39 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत

 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो टॉस हारने के बाद उसकी शुरुआत भी सही नहीं रही. भारत के लिए  रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया के 34 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में पंत भी अपना धैर्य खो बैठे और हसन महमूद की बाहर जाती गेंद पर कैच दे बठे. जिससे टीम इंडिया को 96 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जबकि पंत 52 गेंदों में छह चौके से 39 रन बनाकर चलते बने. दूसरे छोर पर यशस्वी जास्य्वाल ने 47 रन बनाकर खबर लिखे जाने तक मोर्चा संभाल रखा था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN, Virat Kohli : विराट कोहली को सिर्फ 6 रन में हसन महमूद ने कैसे भेजा पवेलियन, पुरानी कमजोरी हुई उजागर, देखें Video

IND vs BAN : रोहित शर्मा का पिछले 9 सालों से बांग्लादेश के सामने फ्लॉप शो जारी, नहीं जड़ सके फिफ्टी, घटिया रिकॉर्ड आया सामने

Video : जिस पर लगे बेईमानी के आरोप, उसी ने अजीब तरीके से किया रन आउट तो मचा हंगामा, साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच में ये क्या हुआ ?