India A vs England Lions : इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर तीन चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. जिसमें पहले टेस्ट को बराबरी पर समाप्त करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया-ए ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद अहमदाबाद में होने वाले तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की घरेलू रणजी ट्रॉफी टीम मुंबई और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथी गेंदबाज शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में पंजा खोला (5 विकेट). जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम 403 रनों के विशाल टारगेट के आगे 268 रन ही बना सकी और उसे तीसरे मैच में 134 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंडिया-ए ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर डाला.
साई सुदर्शन ने ठोका शतक
वहीं मैच में इससे पहले इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 192 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस भी पहली पारी में 199 रन बनाकर सिमट गई. अब इंडिया-ए के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 240 गेंदों में 16 चौके से 117 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि 63 रन सारांश जैन ने भी बनाए. जिससे इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 409 रन बनाकर इंग्लैंड लायंस को 403 रनों का विशाल टारगेट देकर ढेर कर डाला.