India A vs England Lions : रोहित शर्मा की टीम के साथी ने 'पंजा' खोलकर इंडिया को दिलाई जीत, 134 रन से बुरी तरह हारी इंग्लैंड

India A vs England Lions : रोहित शर्मा की टीम के साथी ने 'पंजा' खोलकर इंडिया को दिलाई जीत, 134 रन से बुरी तरह हारी इंग्लैंड
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद खुश शम्स मुलानी

Highlights:

India A vs England Lions : इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को हराया

India A vs England Lions : शम्स मुलानी ने झटके पांच विकेट

India A vs England Lions : इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर तीन चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. जिसमें पहले टेस्ट को बराबरी पर समाप्त करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया-ए ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद अहमदाबाद में होने वाले तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की घरेलू रणजी ट्रॉफी टीम मुंबई और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथी गेंदबाज शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में पंजा खोला (5 विकेट). जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम 403 रनों के विशाल टारगेट के आगे 268 रन ही बना सकी और उसे तीसरे मैच में 134 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंडिया-ए ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर डाला.


शम्स मुलानी ने झटके पांच विकेट 


मैच के तीसरे दिन 403 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दो विकेट पर 83 रन बना डाले थे. इसके बाद चौथे और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार थी. तभी मुंबई के लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी ने पंजा खोला और अंतिम दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. मुलानी ने 20 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि तीन विकेट सारांश जैन ने भी लिए. इंग्लैंड के लिए नंबर-आठ पर आने वाले ओली रोबिनसन ने 105 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 80 रनों की पारी खेली. लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 72.4 ओवरों में 268 रन बनाकर सिमट गई. जिससे इंडिया-ए ने 134 रन से मैच को अपने नाम कर डाला.

 

साई सुदर्शन ने ठोका शतक 


वहीं मैच में इससे पहले इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 192 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस भी पहली पारी में 199 रन बनाकर सिमट गई. अब इंडिया-ए के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 240 गेंदों में 16 चौके से 117 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि 63 रन सारांश जैन ने भी बनाए. जिससे इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 409 रन बनाकर इंग्लैंड लायंस को 403 रनों का विशाल टारगेट देकर ढेर कर डाला. 

 

ये भी पढ़े :- 

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम