Rohit-Kohli, IND vs BAN : क्रिकेट का भगवान वैसे तो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को माना जाता है. लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट टीम इंडिया से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप के बयान ने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है. आकाश दीप ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी भगवान की तरह ही बताया, जिससे उनकी यही बात जमकर वायरल हो रही है.
रोहित और कोहली भगवान की तरह
कानपुर टेस्ट मैच से पहले आकाश दीप ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा,
जब मैं यहां (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) आया तो मैंने खेल के दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले रोहित, विराट भाई जैसे खिलाड़ियों में समर्पण और कड़ी मेहनत का एक अलग स्तर देखा. मुझे लगा कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी ये लोग कितनी अधिक मेहनत करते हैं. उनके सोचने की प्रक्रिया बिल्कुल अलग है. जिससे मुझे और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी से मिलने वाली मदद के बारे में आकाश दीप ने आगे कहा,
जब शुरू में आया था तो मुझे लगा कि अत्यधिक प्रेशर होगा. लेकिन रोहित भाई ने मेरे लिए चीजों को काफी सरल बना दिया. मैंने इतने अधिक मददगार कप्तान के साथ नहीं खेला. मुझे कभी लगा ही नहीं कि मैं घरेलू नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं.
दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं आकाश दीप
बंगाल से आने वाले आकाश दीप की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान में उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट क्लीन बोल्ड करके हासिल किए थे. लेकिन दूसरी पारी में फिर आकाश दीप को कोई विकेट नहीं मिला था. आकाश भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों में पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अब कानपुर में होने वाले मैच में भी कहर बरपाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-