एक साल बाद टीम में लौटे रोहित-विराट अफगानिस्तान सीरीज के बाद अगले 5 महीने तक नहीं खेलेंगे T20I मैच, जानिए क्यों?

एक साल बाद टीम में लौटे रोहित-विराट अफगानिस्तान सीरीज के बाद अगले 5 महीने तक नहीं खेलेंगे T20I मैच, जानिए क्यों?
रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है

Story Highlights:

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच टी20 सीरीज

इस सीरीज के बाद 5 महीने T20I नहीं खेलेंगे रोहित-विराट

टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारत की होगी आखिरी टी20 सीरीज

भारत और अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) के बीच 11 से 17 जनवरी के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) भी लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे. दोनों करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में लौटे हैं. रोहित और कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद से ही इस फॉर्मेट से दूर थे, मगर वो अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि इस सीरीज के बाद अगले 5 महीने दोनों स्‍टार कोई इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेलेंगे.  

टीम इंडिया को इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप खेलना है, जिसका आयोजन जून में होना है. टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है, क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है. इस सीरीज के बाद भारतीय टी20 टीम अब सीधे वर्ल्‍ड कप में ही खेलेगी. हालांकि रोहित और कोहली के वर्ल्‍ड कप खेलने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का वर्ल्‍ड कप खेलना मुश्किल है. वहीं अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एंट्री होने के बाद दोनों के वर्ल्‍ड कप खेलने की अटकलें तेज हो गई हैं.

टीम इंडिया के पास आखिरी मौका

प्‍लेयर्स के पास भी वर्ल्‍ड कप से पहले बतौर टीम तैयारियों को परखने का और साथ वक्‍त गुजारने का ये आखिरी मौका है. रोहित और कोहली के पास भी टीम के बाकी प्‍लेयर्स को समझने का आखिरी मौका है. दोनों 14 महीने टी20 टीम से दूर रहे और उनकी गैरमौजूदगी में रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा जैसे कई यंग प्‍लेयर्स की टीम में एंट्री हुई है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज से विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी.