टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में एक स्पिनर या फिर दो स्पिनर्स को खिलाए जाने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थित में हैं. उनका कहना है कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से होने वाले मैच से पहले माना कि टीम में एक या दो स्पिनर्स का फैसला मैच से पहले पिच देखने के बाद ही होगा. इसके साथ ही रोहित ने गिल को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला.
ओवल में चलता है तेज गेंदबाजों का सिक्का
इंग्लैंड का द ओवल मैदान तेज गेंदबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है. जहां पर ड्यूक बॉल दोनों तरफ स्विंग होती है और तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहता है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब प्लेइंग इलेवन में एक या दो स्पिनर्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. अंतिम समय पर पिच को देखने के बाद ही तय किया जाएगा. हम कल तक और इंतजार करेंगे. सभी 15 खिलाड़ियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
गिल जड़ सकता है शतक
टीम इंडिया में शामिल शुभमन गिल का साल 2023 काफी शानदार जा रहा है. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में तीन शतकों से 16 मैचों में सबसे अधिक 890 रन बनाने के बाद वह इंग्लैंड में फाइनल मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. गिल को लेकर रोहित ने कहा, "जिस तरह से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहा है. उसे किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है. वह काफी देर तक बल्लेबाजी करके शतक जमाना चाहता है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह टिक कर बड़ी पारी खेले. उनका आत्मविश्वास गजब का है."
ICC ट्रॉफी ना जीत पाने पर रोहित ने क्या कहा ?
टीम इंडिया साल 2013 से लेकर अभी तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. जबकि इस दौरान उसे 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सहित तीनों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह भारत के आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने पर रोहित से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि क्या हमने जीता है और क्या हारे हैं. हम हमेशा आईसीसी ट्रॉफी को खोने के बारे में नहीं सोच सकते हैं. मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाने का काम सौंपा गया है तो मैं जितनी संभव हो सके चैंपियनशिप्स भारत को जिताने का प्रयास करूंगा. आप इसीलिए खेलते हो कि खिताब जीत सको. बतौर कप्तान मैं भारत के लिए एक या दो आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें :-