भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर 5वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेली जानी है. दोनों टीमें इस मैच की तैयारी कर चुकी हैं. भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और 3-1 से सीरीज जीत चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम को धर्मशाला के मैदान पर लाज बचानी है तो उसे हार हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. इस बीच आखिरी टेस्ट से ठीक पहले नेट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सरफराज खान से बातचीत करते देखा जा रहा है.
रोहित- सरफराज ने की लंबी बातचीत
सरफराज खान ने जब अपना टेस्ट डेब्यू किया था तब उनके पिता भी उस दौरान मैदान पर मौजूद थे. बेटे को जैसे ही टेस्ट कैप मिली सरफराज ने तुरंत पिता को जाकर गले लगा लिया. ऐसे में रोहित शर्मा ने भी इस दौरान सरफराज के पिता को बधाई दी थी. तभी नौशाद खान ने कहा था कि बेटे का ध्यान रखना. ऐसे में नेट्स सेशन के दौरान रोहित शर्मा को सरफराज से लंबी बातचीत करते देखा गया. सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका था. लेकिन रांची टेस्ट वो पूरी तरह फ्लॉप हो गए थे.
रोहित ने दिए टिप्स
राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज ने 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली थी. लेकिन रांची टेस्ट में वो सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे. कई भारतीय खिलाड़ियों को धर्मशाला टेस्ट से पहले नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया. इस बीच रोहित सरफराज को अहम टिप्स देते नजर आए. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. सीरीज की शुरुआत में टीम इंडिया ने 28 रन से ओपनिंग मुकाबला गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीनों मैचों पर कब्जा कर सीरीज जीत ली.
टीम इंडिया ने वाइजैग टेस्ट में वापसी की और 106 रन मैच पर कब्जा किया. इसके बाद राजकोट टेस्ट पर भी टीम ने जीत हासिल की और फिर अंत में रांची टेस्ट पर कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ली. इस तरह टीम इंडिया इस सीरीज का अंत 4-1 से करना चाहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम पाइंट्स हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: