भारत-बांग्‍लादेश सीरीज के बीच गरजा संजू सैमसन का बल्‍ला, Duleep Trophy में ठोके नॉटआउट 89 रन, श्रेयस अय्यर फिर जीरो पर हुए आउट

भारत-बांग्‍लादेश सीरीज के बीच गरजा संजू सैमसन का बल्‍ला, Duleep Trophy में ठोके नॉटआउट 89 रन, श्रेयस अय्यर फिर जीरो पर हुए आउट
संजू सैमसन ने फिफ्टी लगा दी है

Highlights:

संजू सैमसन ने इंडिया बी के खिलाफ लगाई फिफ्टी

श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट

भारत और बांग्‍लादेश के बीच चेन्‍नई में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्‍नई टेस्‍ट के पहले दिन यानी गुरुवार को रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल जहां संघर्ष करते नजर आए, वहीं उसी वक्‍त दूसरे मैदान पर संजू सैमसन का बल्‍ला गरजा. उन्‍होंने दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड के पहले दिन शानदार फिफ्टी लगा दी. श्रेयस अय्यर की इंडिया डी से खेलते हुए सैमसन ने इंडिया बी के खिलाफ पचासा लगाया. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक उन्‍होंने 83 गेंदों में नाबाद 89 रन बना लिए हैं. जिसमें 10 चौके और तीन छक्‍के शामिल है. सैमसन की शानदार पारी की बदौलत पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया डी ने पहले दिन 5 विकेट पर 306 रन बनाए.  


पहले दिन इंडिया डी की बैटिंग की बात करें तो कप्‍तान अय्यर को छोड़कर सभी का बल्‍ला चला. अय्यर लगातार दूसरे मैच में डक हो गए. राहुल चाहर ने उनका शिकार किया. अय्यर के अलावा सलामी बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल, श्रीकर भरत और रिकी भुई ने भी फिफ्टी लगाई. पडिक्‍कल ने 50 रन, भरत ने 52 रन और भुई ने 56 रन बनाए. सलामी जोड़ी पडिक्‍कल और भरत के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई थी. 

 

सैमसन और भुई के बीच पार्टरनशिप

 

पडिक्‍कल को नवदीप सैनी ने आउट करके इंडिया डी को पहला झटका दिया. इसके बाद मुकेश कुमार ने श्रीकर भरत का शिकार 119 रन पर दूसरा और राहुल चाहर ने निशांत को आउट को अय्यर की टीम को 172 रन पर तीसरा झटका दिया. इसके तुरंत बाद अय्यर भी आउट हो गए. 175 रन पर चार विकेट गिरने के बाद सैमसन ने भुई के साथ पार्टनरशिप करके स्‍कोर को 216 रन तक पहुंचाया. 

 

भुई के आउट होने के साथ सैमसन को सारांश जैन का साथ मिला और दोनों ने बीच अटूट 90 रन की साझेदारी हो गई है.सैमसन को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर रखा गया था और उनकी जगह इंडिया डी में सैमसन को मौका मिला था, मगर वो पिछले मैच में इंडिया ए के खिलाफ नहीं चल पाए थे. उन्‍होंने दोनों पारियों में 5 रन और 40 रन बनाए थे. पिछले मैच की कसर को सैमसन ने अब निकाला. 

 

ये भी पढ़ें- 

IND vs BAN: अश्विन के शतक और जडेजा की फिफ्टी ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को ढका, 195 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश को सिखाया सबक

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला

Shreyas Iyer को अब गौतम गंभीर भी नहीं बचा पाएंगे! लगातार दूसरी पारी में जीरो पर आउट, टेस्ट टीम का सपना खत्म!