पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया. श्रीलंका ने सुपर फोर मुकाबले में 2 विकेट से हराकर पाकिस्तान को बाहर किया. हार के बाद बाबर आजम की टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी निशाने पर है, मगर एक खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तान मैनेजमेंट की जमकर फटकार लगाई जा रही है. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच से नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे. उनकी जगह जमान खान और शहनवाज दहानी को बुलाया गया.
जमान तो मैच से पहले टीम से जुड़ गए थे, मगर दहानी तुरंत श्रीलंका के लिए रवाना हो गए हैं, मगर वो बदकिस्मत रहे कि एक तरफ वो एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंचे, दूसरी तरफ उनकी टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है. अब वो उल्टे पैर पाकिस्तान लौटने को मजबूर है. श्रीलंका के लिए उन्होंने 2 दिन सफर किया. उनका शेड्यूल काफी बिजी रहा और लंबे सफर के बाद जब वो श्रीलंका पहुंचे तो उनका ख्वाब टूट गया था. टीम बाहर हो गई थी.
दहानी का शेड्यूल
दहानी के ट्रेवलिंग प्लान को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा कि प्लेयर्स ATM मशीन नहीं होते. उन्होंने दहानी का ट्रेवलिंग प्लान बताया. लतीफ के अनुसार दहानी इस्लामाबाद से कराची और फिर कराची से लाहौर पहुंचे थे. जहां वो एनसीए में एक रात ठहरे. इसके बाद उन्होंने फिर अपनी फ्लाइट चेंज की और लाहौर से कराची पहुंचे. कराची से उन्होंने 13 सितंबर की रात को दुबई के लिए उड़ान भरी और अगले दिन वो दुबई से कोलंबो पहुंचे.
लतीफ ने उड़ाया मजाक
लतीफ ने इसके बाद तो मजाक उड़ाया. उन्होंने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखाक कि अगर पाकिस्तान क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो दहानी को अगली फ्लाइट से लौटना होगा. उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी एटीएम मशीन नहीं होते. लतीफ प्लेयर्स की एनर्जी की बात कर रहे थे.