टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव का कैच गेम चेंजर साबित हुआ था. हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ पर दमदार कैच लपका था. इस कैच के जरिए उन्होंने डेविड मिलर को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी थी. इस टूर्नामेंट में लाखों भारतीय फैन के लिए सूर्या का कैच उनका फेवरेट पल है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच रवि शास्त्री के लिए सूर्यकुमार यादव का यह कैच नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान का विकेट उनका फेवरेट पल है.
शास्त्री का फेवरेट पल
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने फेवरेट पल का खुलासा किया है. आईसीसी के साथ बात करते हुए शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान के विकेट को उनका फेवरेट पल बताया है. ग्रुप स्टेज के मैच में मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस पर शास्त्री ने आईसीसी के साथ चर्चा में कहा,
ये भी पढ़ें :-