IND vs SA : 15 रन में सिराज ने कैसे 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, कहा - पिछले टेस्ट मैच की कसर...

IND vs SA : 15 रन में सिराज ने कैसे 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, कहा - पिछले टेस्ट मैच की कसर...
मोहम्मद सिराज

Highlights:

केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन सिराज ने चटकाए 6 विकेट

मोहम्मद सिराज ने अब अपनी गेंदबाजी का खोला राज

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाने के साथ टेस्ट करियर में अभी तक का बेस्ट स्पेल फेंका. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर सिमट गई और भारत ने मैच में पकड़ बना रखी है. इस तरह अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी का सिराज ने अब राज भी खोल दिया है.

 

सिराज ने बताया राज


केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत के बाद सिराज ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर कहा कि पिछले टेस्ट मैच में जो गलती या कसर रह गई थी. उस पर मैंने ध्यान दिया और उसे अप्लाई किया. जिससे मुझे सफलता मिली. विकेट कैसा भी हो मेरा प्लान बस यही था कि अगर मैं सही एरिया में गेंदबाजी करूंगा तो विकेट अपने आप मिलते चले जाएंगे. जसप्रीत बुमराह भाई के साथ भी जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करने में मजा आता है. उन्होंने लगातार दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा, जिससे मुझे विकेट मिलते चले गए. बाकी पिच पूरी तरह से सेंचुरियन वाली ही नजर आई.

 

 

सिराज ने आगे कहा कि जिस पिच पर काफी गेंद मूव कर रहा होता है. उसमें बतौर तेज गेंदबाज आप काफी एक्सपेरिमेंट करना चाहते हो. लेकिन मैने ऐसा करने के बारे में नहीं सोचा और सिर्फ अपनी लाइन पर ही बना रहा. जब एक सीनियर तेज गेंदबाज (बुमराह) आपके साथ दबाव बनाकर रखता है और एक विकेटकीपर (केएल राहुल) आपको पीछे से बताता है कि सही लेंथ कहां पर मिलेगी. तब काम और आसान हो जाता है.

 

36 रन पीछे साउथ अफ्रीका 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर समेट दिया. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया भी काफी देर नहीं टिक सकी और उसकी पहली पारी 153 रनों पर समाप्त हो गई. जबकि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक तीन विकेट पर 62 रन बना डाले थे. जिससे साउथ अफ्रीका अभी भी भारत से 36 रन पीछे है. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को समेट केपटाउन टेस्ट मैच अपने नाम करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: 75 ओवर, 270 रन और 23 विकेट, गेंदबाजों के कहर से कांप उठा केपटाउन, 36 रन से पीछे साउथ अफ्रीका

IND vs SA: 'ये एक ही बॉलर है और कोई नहीं है', रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल से क्यों कहा ऐसा, जानें पूरा मामला