SL vs AFG, Pathum Nissanka Double Hundred : पथुम निसांका ने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जमाने के साथ अफगानिस्तान पर 42 रनों की जीत दिलाई. पथुम के दोहरे शतक से श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 381 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरज़ई (149 रन नाबाद) और मोहम्मद नबी (136 रन) ने शतकीय पारियां खेली लेकिन ये दोनों बल्लेबाज जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 6 विकेट पर 339 रन ही बना सकी और उसे पहले वनडे मैच में 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना डाली.
पथुम निसांका ने जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक
पल्लेकेले के मैदान में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इसका पूरा फायदा श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने उठाया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया और ओपनिंग में 182 रन जोड़ डाले थे. तभी अविष्का फरीद अहमद का शिकार बने और 88 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के से 88 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कुसल मेंडिस (16) जल्दी चलते बने. जबकि एक छोर पर निसांका ने बल्ले से कहर जारी रखा. निसांका और सदीरा के बीच तीसरे विकेट के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 36 गेंद में सदीरा चार चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर अंत तक निसांका ने 139 गेंदों में 20 चौके और आठ छक्के से 210 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. निसांका की पारी से श्रीलंका ने पहले खेलते हुए तीन विकेट और 381 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें :-