SL vs PAK: पहले अबरार फिर अबदुल्लाह ने श्रीलंका को पहुंचाया बैकफुट पर, श्रीलंका के 166 रन के जवाब में 2 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने ठोके 145 रन

SL vs PAK: पहले अबरार फिर अबदुल्लाह ने श्रीलंका को पहुंचाया बैकफुट पर, श्रीलंका के 166 रन के जवाब में 2 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने ठोके 145 रन

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. पहला दिन पाकिस्तान टीम के नाम रहा क्योंकि गेंदबाजों ने पहले श्रीलंका की पूरी टीम को 166 रन पर आउट कर दिया. वहीं बाद में बल्लेबाजों की बदौलत टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रीलंका की टीम कोलंबो में 21 रन से पीछे हैं.

 

 

 

शतक के करीब शफीक


अब्दुल्लाह शफीक 74 रन पर क्रीज पर बने हुए हैं. जबकि बाबर आजम 8 रन पर बरकरार है. शफीक ने शान मसूद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़ दिए हैं. इस बल्लेबाज ने 51 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में अबरार अहमद और नसीम शाह के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर चली गई. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान के 7 विकेट चटकाए और दूसरे सेशन में ही श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया.

 

बड़े स्कोर की तरफ पाकिस्तान


पाकिस्तान की पारी की बात करें इमाम उल हक 6 रन पर ही चलते बने. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के शफीक और मसूद ने चौके की बरसात करनी शुरू कर दी. पाकिस्तान की टीम इस दौरान एक ओवर में 6 रन बना रही थी. शफीक 42 के स्कोर पर प्रबाथ जयसूर्या के हाथों ड्रॉप भी हुए. लेकिन इसके बाद उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

मसूद ने 44 गेंद पर अर्धशतक ठोका. लेकिन इसके बाद असिथा फर्नांडो ने उन्हें पवेलियन भेजा. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंकाई पारी को 48.4 ओवरों में ढेर कर दिया. श्रीलंका की टीम का बेहद बुरा हाल था जब टीम ने 36 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. धनंजय डी सिल्वा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उन्होंने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.

 

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट. जबकि नसीम शाह और अबरार अहमद ने मिलकर 3 और 4 विकेट अपने नाम किए.

 

ये भी पढ़ें:

इशांत शर्मा और जहीर खान के टेस्ट करियर में ये समानता देख चौंक जाएंगे आप, कमेंट्री के दौरान दोनों रह गए दंग

Deodhar Trophy: एशियन गेम्स से पहले रिंकू सिंह के बल्ले ने मचाया शोर, ईस्ट जोन के खिलाफ बरसाए रन फिर भी 6 विकेट से हार गई टीम