SRH vs GT: बारिश के चलते धुला मैच तो शुभमन गिल हुए निराश, टीम के साथ फोटो डाल, कहा- पिछले तीन सालों से...

SRH vs GT: बारिश के चलते धुला मैच तो शुभमन गिल हुए निराश, टीम के साथ फोटो डाल, कहा- पिछले तीन सालों से...
गुजरात टीम के साथ फैंस का शुक्रिया अदा करते शुभमन गिल

Story Highlights:

Shubman Gill: हैदराबाद के खिलाफ मैच धुलने के बाद शुभमन गिल बेहद निराश दिखे

Shubman Gill: गिल ने कहा कि जैसा हम चाहते थे वैसे अंत नहीं हुआ

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स 2024 में पहुंच गई है. टीम एक पाइंट के साथ प्लेऑफ्स में पहुंच गई. ऐसा तब हुआ जब घर पर गुजरात के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो गया. ऐसे में अब टीम के कुल 15 पाइंट्स हो चुके हैं और एक मैच अभी और बचा हुआ है. ये मैच टीम को 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. साल 2020 के बाद पहली बार हो रहा है जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचेगी. इससे पहले साल 2021, 2023 में टीम आखिरी पायदान पर और 2022 में 8वें पायदान पर रही थी.

बारिश के चलते लगातार दो मैच धुले


गुजरात की टीम को अंत में बारिश के चलते काफी ज्यादा नुकसान हुआ. केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं हैदराबाद के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में न तो दोनों ही मैचों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. टीम ने 12 पाइंट्स के साथ सीजन खत्म किया है. ऐसे में टीम 8वें पायदान पर हैं. टीम एक और पायदान नीचे चली जाएगी अगर पंजाब की टीम हैदराबाद को हरा देती है.

गिल हुए उदास


हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बेहद निराश दिखे और सोशल मीडिया पर टीम के साथ फोटो शेयर की. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, जैसा कि हमने उम्मीद की थी वैसा अंत नहीं हुआ, लेकिन यह सीखने और कुछ बेहतरीन यादों से भरा मौसम रहा है. मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं और यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया. आवा दे!

 

ये भी पढ़ें:

IPL में टीमों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के लिए अनिल कुंबले ने बताया मास्टर प्लान, कहा- 'एक दो सीटें कम हो जाएंगी'

SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात के बीच बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, 4 साल बाद प्लेऑफ्स में पहुंची SRH

IPL 2024: RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे एमएस धोनी, अपनी फेवरेट चीज का उठाया लुत्फ, सपोर्ट स्टाफ भी दिखे साथ, VIDEO