हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ जल्द से जल्द इस मैच को भुलाना चाहेंगे. इस गेंदबाज को लखनऊ के दो बल्लेबाजों ने मिलकर एक ओवर में 31 रन ठोक डाले. इसका मतलब ये हुआ कि, अब ये ऑलराउंडर इस सीजन में संयुक्त रूप से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज बन चुका है. अभिषेक ने गुजरात टाइटंस के यश दयाल की बराबरी कर ली है.
बैट के साथ भी अभिषेक कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 7 रन ही बनाए. अभिषेक के जाने के बाद अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी के बीच अहम साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने मिलकर पावप्ले में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया.
अभिषेक को एक ओवर में पड़े कुल 5 छक्के
दोनों बल्लेबाजों की आंधी में अभिषेक शर्मा की खूब पिटाई हुई. स्टोइनिस ने पहली गेंद पर उन्हें छक्का ठोका. और फिर दूसरी गेंद पर भी छक्का उड़ा दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर इस गेंदबाज ने स्टोइनिस को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद निकोलस पूरन ने लगातार तीन छक्के जड़ अभिषेक शर्मा को संयुक्त रूप से आईपीएल 2023 सीजन का सबसे महंगा गेंदबाज बना दिया. उन्हें 31 रन पड़े और उन्होंने ये रिकॉर्ड गुजरात के यश दयाल के साथ शेयर किया.
पूरन ने 13 गेंद पर 44 रन ठोके. लेकिन मैच के असली हीरो प्रेरक मांकड़ रहे. इस बल्लेबाज ने ही मैच बनाया और 45 गेंद पर नाबाद 64 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:
SRH vs LSG: नो बॉल विवाद पर फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर निकाला गुस्सा, कोहली का नाम लेकर गंभीर पर फिर बोला हल्ला बोल, VIDEO
SRH vs LSG: पूरन की पावर हिटिंग बल्लेबाजी ने फिर पलटा मैच, युवराज के चेले ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, निजाम के शहर में 7 विकेट से जीता लखनऊ