SRH vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. इसके लिए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमो की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि क्विंटन डी कॉक की वापसी हुई है और मोहसिन खान इंजरी के चलते बाहर हैं. जबकि हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल की जगह सनवीर सिंह और मार्को यानसन की जगह विजयकांत व्यासकांत डेब्यू करते नजर आएंगे.
प्लेऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी
आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में दावा ठोकने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत काफी जरुरी है. लखनऊ की टीम 11 में 6 जीत के साथ जहां अंकतालिका में छठवें पायदान पर चल रही है. वहीं हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. इस लिहाज से जो भी टीम जीतेगी वह अंकतालिका में सातवीं जीत के साथ प्लेऑफ के करीब जाना चाहेगी.
हैदराबाद की Playing XI :- ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर :- ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर.
लखनऊ की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक.
इम्पैक्ट प्लेयर :- मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा.
ये भी पढ़ें :-